अगस्त के अंत तक यह पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। इसमें न्यूरोलॉजी के मरीजों के लिए 24 घंटे आपातकालीन सुविधा होगी।
Chandigarh News In Hindi: चंडीगढ़ पी.जी.आई जल्द ही न्यूरोसाइंस सेंटर बनकर तैयार होने वाला है। इसका निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। अगस्त के अंत तक यह पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। इसमें न्यूरोलॉजी के मरीजों के लिए 24 घंटे आपातकालीन सुविधा होगी।
यह उत्तर भारत का सबसे बड़ा न्यूरोसाइंस सेंटर होगा। पीजीआई में बनने वाला न्यूरोलॉजी अस्पताल 300 बेड का होगा। जिसमें मरीजों को अधिक से अधिक सुविधाएं मिलेंगी। इस अस्पताल के भीतर एक लैब की सुविधा होगी और न्यूरोलॉजी से संबंधित अन्य परीक्षणों के लिए भी इसी भवन में एक लैब स्थापित की जा रही है। इस भवन में न्यूरोलॉजी ओपीडी सुविधा भी होगी। ताकि मरीज को एक ही जगह पर सारी सुविधाएं मिल सकें।
पीजीआई की वित्त समिति की बैठक में 2024 के लिए 14 नए रेजिडेंट डॉक्टरों की भर्ती का प्रस्ताव पारित किया गया है। क्योंकि अलग से नया सेंटर चलाने पर इनकी जरूरत पड़ेगी। इनके पोस्ट जल्द ही पीजीआई द्वारा जारी किए जाएंगे। इस न्यूरोलॉजी हॉस्पिटल में करीब 25 बेड की क्रिटिकल केयर यूनिट और 15 बेड की इमरजेंसी यूनिट तैयार की गई है।
इस अस्पताल के खुलने के बाद चंडीगढ़ के साथ-साथ हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों को भी इसका फायदा मिलेगा।
(For more news apart from Neuro Science Center will soon be built in Chandigarh PGI news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)