सिख आर्ट एंड फिल्म फेस्टिवल 2024 विश्व के कोने कोने से आये प्रतिनिधियों की मौजूदगी मे संपन्न हुआ।
Sikh Art and Film Festival 2024: चंडीगढ़ में साहित्य, फिल्मों, कला प्रदर्शनियों, सांस्कृतिक छठा बिखेरते कार्यक्रमों, बुद्धिजीवियों व लेखकों के विचारों के आदान प्रदान, युवा प्रेरणा, ऐतिहासिक धरोहर को समेटते सेक्टर 18 स्थित टैगोर थियेटर में आयोजित किया गया एक दिवसीय सिखलेंस, सिख आर्ट एंड फिल्म फेस्टिवल 2024 विश्व के कोने कोने से आये प्रतिनिधियों की मौजूदगी मे संपन्न हुआ।
इस आयोजन का यह पांचवा संस्करण था। जो कि एक नॉट फॉर प्रॉफिट प्रयास था और इस सिखलेंस फाउंडेशन द्वारा पिनाका मीडियावक्रस, रोलिंग फ्रेम्स एंटरटेनमेंट के सहयोग से किया गया था। आयोजन को यूटी प्रशासन के सांस्कृतिक मामलों के विभाग और यूनाइटेड सिख मिशन द्वारा भी समर्थन प्राप्त था। कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन ईकबाल सिंह लालपुस ने सिखलेंस के संस्थापक बिक्की सिंह और गुरप्रीत कौर सिंह, सिखलेंस इंडिया के प्रमुख, फेस्टिवल डायरेक्टर तथा नेशनल फिल्म अवार्ड रजत कमल पुरस्कृत ओजस्वी शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में किया।
अपने संबोधन में लालपुरा ने ऐसे प्रयासों की सार्थकता पर बल देते हुये कहा कि इन प्रयासों से न केवल युवा देश की गौरवमयी संस्कृति से अवगत होते हैं बल्कि बुद्धिजीवी वर्ग जैसे लेखक व फिल्मकार विचारों के आदान प्रदान से अपने कार्यक्षेत्रों में नये आयाम प्राप्त करते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई की आगामी संस्करणों में यह आयोजन अपने विस्तार के साथ असंख्य लोगों को प्रकाशवान करेगा।
वहीं अंतिम फिल्म सत्र के दौरान अमेरिकन सिख, दी स्टेविया किंग, दी सिख सोल्जर, रिजीलेंस आफ फेथ, डीम्स, मुंतज़र, कनेक्टिंग दी डॉट्स, सिखलेंख कम्युनिटी वायसिस फिल्में दिखाई गई। दिनभर भारत, कनाडा, यूएस, यूके, पाकिस्तान, पेरु व अन्य देशों की कुल 10 लघु फिल्में दिखाई गई जिसमें दर्शकों ने उत्सुक रुचि से देखा।
(For more news apart from Sikh Art and Film Festival 2024:‘Sikhlance Program’ concluded with the participation of litterateurs, writers and artists News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)