मोहाली के फेज वन के बच्चों ने भी इस त्योहार को सम्मान और धूम-धाम के साथ मनाया।
Desk (Spokesman TV)- दशहरा का त्योहार बुराई पर सत्य की जीत के रूप में मनाया जाता है और यह भारत के उन कुछ त्योहारों में से एक है जहां धार्मिक एकता की मिसाल देखने को मिलती है। यह त्यौहार देश के कोने-कोने में सम्मान और धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। इसी तरह, मोहाली के फेज वन के बच्चों ने भी इस त्योहार को सम्मान और धूम-धाम के साथ मनाया।
मोहल्ला वेलफेयर एसोसिएशन मोहाली फेस एक की ओर से दशहरा उत्सव मनाया गया। इस उत्स्व में बच्चों ने अहम भूमिका निभाते हुए हाथ से रावण तैयार किया और छोटा सा रामलीला नाटक भी पेश किया।
इस मौके पर राम का किरदार त्रिशी, लक्ष्मण का किरदार गगन, सीता का किरदार सावी और लंकापति रावण का किरदार दशमीत ने निभाया।