पुलिस को शक है कि एस.आई. विदेश जा सकता हैं.
Chandigarh Loot Case News In Hindi : बठिंडा के कारोबारी से एक करोड़ रुपये की लूट के मामले में भगोड़े चंडीगढ़ पुलिस के एसआई नवीन फोगाट और उसके साथी प्रवीण शाह के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। बता दें कि दोनों ढाई माह से फरार हैं। इससे पहले फोगाट ने जमानत के लिए ट्रायल कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था लेकिन उनकी याचिका खारिज कर दी गई थी। इसके बाद उन्होंने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, लेकिन सुनवाई से पहले ही याचिका वापस ले ली गई.
वहीं अब पुलिस को शक है कि एस.आई. विदेश जा सकते हैं, इसलिए उन्हें रोकने के लिए एयरपोर्ट समेत अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर फोटो और मामले की जानकारी भेजी गई है. इसके अलावा पुलिस विभाग जल्द ही नवीन फोगाट को भगोड़ा घोषित करने जा रहा है. इसलिए एसआईटी ने कार्रवाई शुरू कर दी है. बता दें कि फोगाट की संपत्ति के रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं.
जानें पुरा मामला
बता दें कि बर्खास्त SI नवीन फोगाट (SI Naveen Phogat ) पर चंंडीगढ़ के बठिंडा के एक व्यापारी से 1.01 करोड़ रुपए लूटने के आरोप हैं. इस मामले में बर्खास्त SI नवीन फोगाट के साथ-साथ उसके साथी उसके साथी प्रवीण शाह समेत कॉन्स्टेबल वरिंदर सिंह, कॉन्स्टेबल शिव कुमार, इमिग्रेशन कंपनी के सर्वेश कौशल, अंकित गिल, और जितेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. बता दें कि मामले में नवीन फोगाट और प्रवीण शाह अहम कड़ी हैं। दोनों कई महीने से फरार चल रहे हैं.
(For more news apart from SI Naveen Phogat Latest News, Chandigarh Loot Case News In Hindi , stay tuned to Rozana Spokesman)