पीजीआई में आग लगने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। वहीं ये कोई पहला मामला नहीं है।
Chandigarh PGI Fire news in hindi: चंडीगढ़ पीजीआई के एडवांस्ड कार्डियो सेंटर की चौथी मंजिल पर स्थित ऑपरेशन थिएटर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। प्रशासन ने तत्काल इस पर नियंत्रण ले लिया है। वहीं मिली जानकारी के मुताबिक ये बात सामने आई है कि जब आग लगी तो डॉक्टर मरीज का ऑपरेशन कर रहे थे। इस दौरान अचानक आग लगने से मौके पर भगदड़ मच गई।
लेकिन इस दौरान आग लगने के बाद भी उन्होंने ऑपरेशन जारी रखा, लेकिन इस दौरान मरीजों को बाहर निकाल लिया गया और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। हाल ही में पीजीआई में आग लगने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। वहीं ये कोई पहला मामला नहीं है।
गौर हो कि इससे पहले पीजीआई के नेहरू ब्लॉक में भी भीषण आग लग गई थी। इसमें ब्लॉक में आग लगने के बाद काफी नुकसान हुआ था। इसके बाद एडवांस आई सेंटर में भी आग लग गई।
खैर अब देखना होगा की इस मामले में जांच के बाद हादसे के क्या कुछ कारण निकल कर सामने आते है।
(For more news apart from fire broke out again in Chandigarh PGI News in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)