उन्होंने कहा, ‘‘हमें अपने देश को और अधिक सुरक्षित बनाने की जरूरत है, इसलिए हमें एक दमदार प्रधानमंत्री की जरूरत है।
Anurag Thakur News: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को लोगों से नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा कि देश को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए ‘दमदार’ प्रधानमंत्री की जरूरत है। चंडीगढ़ से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार संजय टंडन के समर्थन में आयोजित एक चुनावी रैली में ठाकुर ने यह बात कही।
उन्होंने कहा, ‘‘हमें अपने देश को और अधिक सुरक्षित बनाने की जरूरत है, इसलिए हमें एक दमदार प्रधानमंत्री की जरूरत है। आगे के विकास के लिए हमें पूर्ण बहुमत वाली सरकार की जरूरत है।’’
ठाकुर ने कहा, ‘‘हमें नीतियों और कार्यक्रमों के आगे के कार्यान्वयन के लिए स्थिर सरकार की जरूरत है। अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचना बेहद जरूरी है और मोदी सरकार ने इसी को सुनिश्चित किया है।’’ ठाकुर ने आरोप लगाया कि जब कांग्रेस और उसके गठबंधन की सरकार केंद्र में थी तो कई आंतकवादी हमले हुए लेकिन कांग्रेस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही।
(For more news apart from The country needs a 'strong' Prime Minister like Narendra Modi: Anurag Thakur, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)