आज मुख्यमंत्री कार्यालय से लेकर ईडी कार्यालय तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
CM Kejriwal appeared before ED : दिल्ली शराब घोटाले मामले मनीष सिसोदिया, संजय सिंह के बाद अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी ईडी की जांच का तलवार पहुंच चुकी है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज ईडी के सामने पेश हो सकते है. ईडी ने केजरीवाल को सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है. बता दें कि आज मुख्यमंत्री कार्यालय से लेकर ईडी कार्यालय तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
ईडी के नोटिस पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने साधा बीजेपी पर निशाना
-नोटिस अवैध और राजनीति से प्रेरित है
- BJP के कहने पर भेजा गया नोटिस
- चार राज्यों में प्रचार रोकने की कोशिश
- ईडी तुरंत नोटिस वापस लें
दरअसल, जब से ईडी ने केजरीवाल को पेश होने के लिए समन भेजा है, तब से दिल्ली का सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. आम आदमी पार्टी कह रही है कि बीजेपी भारतीय जनता पार्टी से डरती है, इसलिए चुनावी हथियार ईडी के जरिए एक-एक कर इंडिया के नेताओं को डराने की कोशिश कर रही है, जबकि बीजेपी लगातार कह रही है कि जांच कानून के मुताबिक कराई जा रही है और केजरीवाल इस घोटाले के मास्टरमाइंड हैं.
हो सकते हैं गिरफ्तार
हालात को देखते हुए दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड में है. पुलिस जगह-जगह बैरिकेड्स लगाकर वाहनों की जांच भी करेगी। बता दें कि इससे पहले आम आदमी पार्टी के नेताओं ने यह आशाका जताई थी कि दो नवंबर को ईडी पूछताछ के बाद केजरीवाल को गिरफ्तर कर लगी.