पूछताछ के बाद उन्हें आव्रजन अधिकारियों को सौंप दिया गया है।
New Delhi: केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने फर्जी दस्तावेजों के साथ यात्रा करने का प्रयास करने के आरोप में तीन यात्रियों को शुक्रवार को दिल्ली हवाईअड्डे से पकड़ा। बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। इनमें से दो यात्री टोरंटो (कनाडा) और एक बैंकाक जा रहे थे। उन्होंने बताया कि आधी रात के बाद तीनों यात्रियों को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डे के टर्मिनल तीन पर रोका गया।
CISF अधिकारी ने बताया कि केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा प्रारंभिक पूछताछ के बाद उन्हें आव्रजन अधिकारियों को सौंप दिया गया है।
अधिकारी ने बताया कि एअर इंडिया के विमान में टोरंटो जा रहे एक पुरुष और एक महिला यात्री के पास से फर्जी पासपोर्ट, इमिग्रेशन स्टांप और वर्किंग वीजा मिला है। उन्होंने बताया कि दोनों यात्रियों को थाई एयरवेज के विमान से बैंकाक जा रहे एक अन्य व्यक्ति को अपना पासपोर्ट सौंपते हुए पकड़ा गया। उस व्यक्ति के एजेंट होने का संदेह है।