अब परिवार की अमृतपाल से मुलाकात कराई जाएगी। इसके लिए उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा है।
MP Amritpal Singh News In Hindi: खडूर साहिब से लोकसभा चुनाव जीतने वाले अमृतपाल सिंह ने सांसद पद की शपथ ली है। हालांकि, इसका कोई फोटो-वीडियो जारी नहीं किया गया है। अब परिवार की अमृतपाल से मुलाकात कराई जाएगी। इसके लिए उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा है।
बता दें कि अमृतपाल को शपथ लेने के लिए सुबह 4 बजे असम की डिब्रूगढ़ जेल से बाहर लाया गया। जिसके बाद उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच डिब्रूगढ़ जेल से निकालकर एयरबेस ले जाया गया। जहां से अमृतपाल को सेना के विमान से दिल्ली लाया गया। दिल्ली पहुंचने के बाद उन्हें एयरपोर्ट से संसद भवन लाया गया।
अमृतपाल सिंह के माता-पिता और चाचा दिल्ली पहुंच गए हैं। अभी तक उन्हें अमृतपाल से मिलने का समय नहीं बताया गया है। वहीं उनकी पत्नी किरणदीप कौर काफी समय से डिब्रूगढ़ में रह रही हैं, जिसके चलते वह दिल्ली नहीं पहुंच पाएंगी। परिवार से मुलाकात के बाद अमृतपाल को वापस असम की जेल ले जाया जाएगा।
(For more news apart from Amritpal Singh took oath as MP latest News in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)