दमकल कर्मी अभी आग पर काबू पाने की कोशिशों में जुटे हैं।
New Delhi: बाहरी दिल्ली के टिकरी कलां इलाके में शुक्रवार देर रात प्लास्टिक के एक गोदाम में भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने शनिवार सुबह यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हालांकि, इस घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
अधिकारियों के मुताबिक, प्लास्टिक के गोदाम में आग लगने की सूचना शुक्रवार देर रात एक बजकर 24 मिनट पर मिली, जिसके बाद दमकल की 24 गाड़ियों को मौके के लिए रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि दमकल कर्मी अभी आग पर काबू पाने की कोशिशों में जुटे हैं।