आग एसी नियंत्रण कक्ष से लगी थी।
New Delhi: पूर्वी दिल्ली में कड़कड़डूमा अदालत की चौथी मंजिल पर बुधवार अपराह्न मामूली आग लग गई। इसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग के अनुसार अपराह्न दो बजकर 53 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली और मौके पर दमकल की सात से आठ गाड़ियों को भेजा गया। अधिकारियों ने बताया कि आग पर अपराह्न तीन बजकर 15 मिनट पर नियंत्रण पा लिया गया। उन्होंने बताया कि आग एसी नियंत्रण कक्ष से लगी थी।