उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने बृहस्पतिवार को विभाग संबंधी, संसद की विभिन्न स्थायी समितियों के अध्यक्षों से संसद.....
New Delhi ; उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने बृहस्पतिवार को विभाग संबंधी, संसद की विभिन्न स्थायी समितियों के अध्यक्षों से संसद भवन परिसर में संवाद किया।.
इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के नेता सुशील कुमार मोदी, राधामोहन सिंह, रमा देवी, जगदम्बिका पाल, भुबनेश्वर कालिता और बृजलाल, बीजू जनता दल के सुजीत कुमार, वाईएसआर कांग्रेस के वी विजय साई रेड्डी और कांग्रेस के शशि थरूर शामिल हुए।.
संसद के प्रति सरकार की जवाबदेही को मजबूती प्रदान करने के लिए विभाग-संबंधित संसदीय स्थायी समितियों का गठन किया जाता है। ऐसी प्रत्येक समिति में राज्यसभा के 10 सदस्य और लोक सभा के 21 सदस्य होते हैं।.