पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना ‘या रब-चला दे होटल’ के पास हुई।
New Delhi: पुरानी दिल्ली में जामा मस्जिद के पास 30 वर्षीय एक व्यक्ति की अज्ञात हमलावरों ने बृहस्पतिवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना ‘या रब-चला दे होटल’ के पास हुई। उन्होंने कहा कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि पीड़ित समीर को पहले ही एक अस्पताल पहुंचा दिया गया था जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया था।
पुलिस के मुताबिक, समीर चावड़ी बाजार के चितला गेट का रहने वाला था और वह ‘या रब-चला दे होटल’ के मालिक का साला था। पुलिस ने कहा कि उसके सिर पर गोली का निशान है।
पुलिस के अनुसार, कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और मामले की तफ्तीश की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए कई दलों का गठन किया गया है।