हमारे द्वारा अध्यादेश का मुद्दा उठाने के बाद कांग्रेस सक्रिय हो गई है, वरना यहां अजय माकन को कौन जानता है?’’
New Delhi: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार भविष्य में कर्नाटक और अन्य राज्यों में भी सेवाओं के नियंत्रण को लेकर अध्यादेश ला सकती है। कांग्रेस नेता अजय माकन ने एक दिन पहले ही अध्यादेश के मुद्दे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का समर्थन नहीं करने पर जोर दिया था, जिसके बाद ‘आप’ की यह प्रतिक्रिया आई है।
भारद्वाज ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘अजय माकन कर्नाटक की जीत पर खुशी मना रहे हैं लेकिन उन्हें याद रखना चाहिए कि केंद्र कल कर्नाटक में इसी तरह का अध्यादेश ला सकता है और वहां (सरकार से) पुलिस की शक्ति छीन सकता है। तब वे क्या करेंगे? हमारे द्वारा अध्यादेश का मुद्दा उठाने के बाद कांग्रेस सक्रिय हो गई है, वरना यहां अजय माकन को कौन जानता है?’’
भारद्वाज के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि केंद्र अन्य राज्यों में इस तरह का अध्यादेश नहीं ला सकता है और राज्य के कानूनों और शक्तियों को ‘‘संविधान द्वारा स्पष्ट रूप से परिभाषित’’ किया गया है। दीक्षित ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘यह अध्यादेश उस क्षेत्र से संबंधित है जहां राय में मतभेद है। दिल्ली एक केंद्र शासित प्रदेश है और इसकी शक्तियां संसद द्वारा दी या ली जा सकती हैं। वह (सौरभ भारद्वाज) हमारी राज्य सरकार के बारे में बात कर रहे हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि राज्य सरकार के कानून और शक्तियां संविधान द्वारा स्पष्ट रूप से परिभाषित हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अगर सौरभ भारद्वाज इस बुनियादी अंतर को नहीं समझते हैं, तो मैं कहना चाहूंगा कि मैं ऐसे लोगों के साथ बहस में नहीं पड़ना चाहता।’’ भारद्वाज ने आगे कहा कि कांग्रेस एक राष्ट्रीय पार्टी है और वे अपने लाभ और हानि को देखते हुए अध्यादेश के मुद्दे पर निर्णय लेंगे।