इसे लेकर वित्त मंत्रालय ने एक अधिसूचना भी जारी कर दी है.
New Delhi: 28 मई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की नई संसद के भवन का उद्घाटन करेंगे. वहीं इस मौके पर पीएम मोदी 75 रुपये का विशेष सिक्का भी जारी करेगी।। इसे लेकर वित्त मंत्रालय ने एक अधिसूचना भी जारी कर दी है.
वित्त मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को एक अधिसूचना जारी कर बताया, ''नये संसद भवन के उद्घाटन के उपलक्ष्य में 75 रुपये का विशेष सिक्का जारी किया जाएगा।''.
ऐसा दिखेगा 75 रुपये का सिक्का
वित्त मंत्रालय के अनुसार, भारत सरकार की कोलकाता टकसाल में 75 रुपये के सिक्के की ढलाई कराई जा रही है. सिक्के के एक तरफ अशोक स्तंभ का शेर होगा, जिसके नीचे 'सत्यमेव जयते' लिखा होगा। साथ ही सिक्के में नई संसद की तस्वीर होगी, जिसके ठीक नीचे साल 2023 अंकित होगा. सिक्के के बाएं वाले हिस्से में देवनागरी लिपी में भारत और अंग्रेजी में इंडिया अंकित होगा.
मिली जानकारी के अनुसार सिक्के को कई धातुओं के मिश्रण से तैयार किया गया है, जिसमें 50 प्रतिशत चांदी, 40 प्रतिशत कॉपर और 5-5 प्रतिशत निकल-जिंक धातु होगा. इसका वजन 35 ग्राम होगा. इस सिक्के के किनारों पर 200 धारियां बनी होंगी, जिसका व्यास 44 मिलीमीटर होगा.
बता दें कि संविधान की पहली अनुसूची में निर्दिष्ट दिशानिर्देशों के अनुरूप 75 रुपये के सिक्के को डिजाइन किया जा रहा है. इसके ऊपर वाले हिस्से में देवनागरी लिपि में नया संसद भवन होगा और निचले वाले हिस्से में पार्लियामेंट कॉम्प्लेक्स अंकित होगा.
मंत्रालय के अनुसार, ''इसे आर्थिक कार्य विभाग (डीईए) जारी करेगा। यह सिक्का यादगार के तौर पर जारी किया जाएगा। इसे करीब 3800 रुपये प्रति सिक्के की दर से बेचा जाएगा।''.
आपको बता दें कि विपक्ष पार्टियां पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा नई संसद के उद्घाटन करने को लेकर नाराज है और वो लगातार इसका विरोध कर रहे हैं। उनकी मांग है कि नई संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्वारा किया जाना चाहिए।