आमने-सामने देश के दो शीर्ष पहलवान: योगेश्वर दत्त ने बजरंग पूनिया के दावों को किया खारिज, कहा- 'वो झूठा है'

खबरे |

खबरे |

आमने-सामने देश के दो शीर्ष पहलवान: योगेश्वर दत्त ने बजरंग पूनिया के दावों को किया खारिज, कहा- 'वो झूठा है'
Published : Jun 26, 2023, 5:39 pm IST
Updated : Jun 26, 2023, 5:39 pm IST
SHARE ARTICLE
photo
photo

उन्होंने दावा किया, ''2018 में, बजरंग ने मुझसे कहा कि 'मुझे राष्ट्रमंडल खेलों में जाने दो और तुम एशियाई खेलों में जाओ।'

नई दिल्ली: देश के दो शीर्ष पहलवानों के बीच चल रही जुबानी जंग के बीच योगेश्वर दत्त ने बजरंग पुनिया के उस बयान को 'सरासर झूठ' करार दिया है जिसमें उन्होंने दावा किया था कि लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले पहलवान ने जानबूझकर उनसे प्रतियोगिता हारने के लिए कहा था.

बजरंग ने शनिवार को सोशल मीडिया पर जारी बयान में कहा था कि योगेश्वर ने उनसे कई बार प्रतियोगिता हारने के लिए कहा था. जब योगेश्वर से बजरंग के दावे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''मैंने उनसे कभी हारने के लिए नहीं कहा, यह सरासर झूठ है.''

उन्होंने आगे कहा, 'ओलंपिक क्वालीफाइंग (2016) के दौरान वे 65 किग्रा ट्रायल का हिस्सा थे लेकिन हमारा आमना-सामना नहीं हुआ। अमित धनखड़ ने उन्हें हरा दिया. इसके बाद फाइनल मुकाबले में मेरा मुकाबला अमित से हुआ.

उन्होंने कहा, ''हमने प्रो रेसलिंग लीड में एक दूसरे के खिलाफ प्रतिस्पर्धा की.'' मैंने वहां 3-0 से जीत हासिल की. अगर मैं चाहता तो और अधिक अंक प्राप्त कर सकता था। हर कोई जानता है कि यह सिर्फ एक दिखावटी प्रतियोगिता थी।'' कुश्ती छोड़कर भारतीय जनता पार्टी के नेता बने योगेश्वर ने कहा कि विदेशी दौरों पर वह हमेशा बजरंग को अपने ट्रेनिंग पार्टनर के तौर पर लेते थे।

उन्होंने दावा किया, ''ओलंपिक 2016 से पहले जब भी मैं विदेश जाता था तो बजरंग को अपने प्रैक्टिस पार्टनर के तौर पर ले जाता था. लेकिन उसने मुझे धोखा दिया है, मुझे नहीं पता कि वह मुझ पर आरोप क्यों लगा रहा है और मेरी छवि खराब कर रहा है।'' योगेश्वर को लगता है कि 2018 में उनसे अलग होने का फैसला करने के बाद, बजरंग  झूठे आरोप लगाकर उन पर हिसाब बराबर करने की कोशिश कर रहे हैं। .

उन्होंने दावा किया, ''2018 में, बजरंग ने मुझसे कहा कि 'मुझे राष्ट्रमंडल खेलों में जाने दो और तुम एशियाई खेलों में जाओ।' लेकिन मैंने उनसे कहा कि मैं ट्रायल खेलकर जाऊंगा. इसके बाद वह मुझसे नाराज हो गए और हमने एक-दूसरे से बात करना बंद कर दिया।''  बता दें कि योगेश्वर ने 2018 में कुश्ती छोड़ दी।

बजरंग ने दावा किया था कि योगेश्वर ने उन्हें इटली में फाइनल मैच में हारने के लिए कहा था। हालांकि योगेश्वर ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, ''हमारे धर्म में 'गौ माता' को पवित्र माना जाता है और मैं गाय माता की कसम खाकर कह सकता हूं कि मैंने कभी भी बजरंग को मैच हारने के लिए नहीं कहा।'' 

Location: India, Delhi, New Delhi

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

Pahalgam Attack को लेकर चंडीगढ़ के लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ जताया गुस्सा, बेगुनाहों की मौत पर दिखे दिल के घाव

25 Apr 2025 5:52 PM

Pahalgam Terror Attack News: आतंकी हमले के बाद स्थानीय लोगों ने कैमरे के सामने रखी अपनी बात

25 Apr 2025 5:50 PM

"हम आतंकवादियों को जमीन में गाड़ देंगे" - पहलगाम हमले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चेतावनी

24 Apr 2025 6:46 PM

बड़ी खबर: पाकिस्तान सेना ने BSF जवान को किया गिरफ्तार, 30 मीटर सीमा पार कर गया था, देखें LIVE

24 Apr 2025 6:44 PM

पहलगाम हमले के आतंकियों का वीडियो आया सामने, बर्फ में चलते हुए वीडियो भी आया सामने

24 Apr 2025 6:43 PM

बेअदबी के मामले में न्याय और जेल में बंद सिंहों की रिहाई के लिए राष्ट्रीय मोर्चा शुरू-Jagtar Singh Hawara

21 Apr 2025 6:01 PM