चारों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया।
Delhi Fire Delhi Snacks Factory Fire today News In Hindi: दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में आज सुबह नमकीन बनाने वाली एक फैक्टरी में आग लग गई। आग के दौरान फैक्टरी में धमाका भी हुआ। हादसे में फैक्टरी के चार कर्मचारी झुलस गए। आग की सूचना पाकर पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे. चारों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। दमकल कर्मियों ने गाड़ियों की मदद से आग को नियंत्रित कर लिया है।
दमकल विभाग के अनुसार, शनिवार सुबह 8.16 बजे नंगली सकरावती इंडस्ट्रियल एरिया शमशान घाट रोड नजफगढ़ स्थित फैक्टरी में आग लगने की सूचना मिली। दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची। जांच में पता चला कि आग नमकीन बनाने वाली फैक्टरी में लगी है और आग लगने से पहले फैक्टरी में धमाका हुआ है। दमकल कर्मियों ने तुरंत राहत बचाव का काम शुरू किया और घायलों को बाहर निकाला।
(For more news apart from Delhi Fire Delhi Snacks Factory Fire today News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)'