गुजरात में मूंगफली की आवक बढ़ने से टूटे मूंगफली तेल-तिलहन के भाव

खबरे |

खबरे |

गुजरात में मूंगफली की आवक बढ़ने से टूटे मूंगफली तेल-तिलहन के भाव
Published : Oct 12, 2023, 10:07 am IST
Updated : Oct 12, 2023, 10:07 am IST
SHARE ARTICLE
Prices of groundnut oil and oilseeds fell due to increase in arrival of groundnut in Gujarat.
Prices of groundnut oil and oilseeds fell due to increase in arrival of groundnut in Gujarat.

दूसरी ओर अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) ऊंचा रखे जाने की वजह से उपभोक्ताओं को खाद्य तेल महंगा मिल रहा है।

New Delhi: गुजरात में मूंगफली की आवक बढ़ने के बीच देश के तेल-तिलहन बाजारों में बुधवार को मूंगफली तेल-तिलहन के थोक दाम धराशायी होते नजर आए, जबकि बाकी सभी तेल-तिलहनों की थोक कीमतें पूर्वस्तर पर बनी रहीं। धन की कमी की वजह से सुस्त कारोबार रहने के कारण सरसों, सोयाबीन तेल-तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल के थोक दाम पूर्वस्तर पर बने रहे।.

बाजार सूत्रों ने कहा कि गुजरात में विशेषकर सौराष्ट्र क्षेत्र में मूंगफली फसल की आवक बढ़कर लगभग तीन लाख बोरी हो गई, जिससे मूंगफली तेल-तिलहन के थोक दाम धराशायी हो गये। पिछले कई महीनों से बेपड़ता आयात जारी रहने के बीच अब आयातकों, खाद्य तेल पेराई मिलों जैसे अंशधारकों की वित्तीय स्थिति डांवाडोल हुई है और धीरे-धीरे उनकी कारोबारी गतिविधियां कम हो रही हैं जिस वजह से सरसों, सोयाबीन तेल-तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल के थोक दाम पूर्वस्तर पर बने रहे। किसी को भी यह उम्मीद नहीं थी कि आयातित तेलों के थोक दाम घटकर लगभग आधे रह जायेंगे। दूसरी ओर अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) ऊंचा रखे जाने की वजह से उपभोक्ताओं को खाद्य तेल महंगा मिल रहा है।

सूत्रों ने कहा कि सस्ते आयातित तेलों की वजह से एक तो देशी तेल-तिलहन बाजार में खप नहीं रहे, दूसरी तरफ पिछले साल अपनी फसल के लिए ऊंचा दाम पाने वाले किसान अब सस्ते में अपनी उपज बेचने को राजी नहीं दिख रहे। स्थिति यह बन गई है कि जो भी किसान मजबूरीवश बिकवाली कर रहे हैं, उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से काफी कम कीमत पर अपनी उपज को बेचना पड़ रहा है। किसानों को पिछले साल सोयाबीन फसल के दाम 6,500-7,000 रुपये क्विंटल के लगभग मिले थे जबकि इस बार मंडियों में इसके दाम 4,200 रुपये क्विंटल लगाये जा रहे हैं जबकि इसका एमएसपी 4,600 रुपये क्विंटल है।

उन्होंने कहा कि सरसों का एमएसपी 5,450 रुपये क्विंटल है जबकि सहकारी संस्था नेफेड ने बहादुरगढ़ और एलनाबाद की मंडियों में हाल में 5,311-5,315 रुपये क्विंटल के भाव अपने स्टॉक के सरसों बेचे हैं। सरसों बिजाई के दिनों को देखते हुए एमएसपी से कम दाम पर सरसों बिकवाली, सरसों किसानों को हतोत्साहित कर सकता है। जिस तरह अधिक एमएसपी के बावजूद, पूर्व में अनिश्चित बाजार स्थिति की चोट खाये किसान, सूरजमुखी की पैदावार नहीं बढ़ा रहे कहीं ऐसा ही हाल बाकी तिलहनों का न हो जाये।.

सूत्रों ने कहा कि सरकार को तेल आयात की स्थिति की समीक्षा करनी चाहिये और आयातकों द्वारा लिए गये बैंक कर्ज की स्थिति पर नजर रखनी चाहिये। .

बुधवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:.

सरसों तिलहन - 5,400-5,450 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल।.

मूंगफली - 6,975-7,025 रुपये प्रति क्विंटल।.

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 16,250 रुपये प्रति क्विंटल।.

मूंगफली रिफाइंड तेल 2,395-2,680 रुपये प्रति टिन।.

सरसों तेल दादरी- 10,050 रुपये प्रति क्विंटल।.

सरसों पक्की घानी- 1,705 -1,800 रुपये प्रति टिन।.

सरसों कच्ची घानी- 1,705 -1,815 रुपये प्रति टिन।.

तिल तेल मिल डिलिवरी - 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।.

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 9,400 रुपये प्रति क्विंटल।.

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 9,300 रुपये प्रति क्विंटल।.

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 7,825 रुपये प्रति क्विंटल।.

सीपीओ एक्स-कांडला- 7,625 रुपये प्रति क्विंटल।.

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 8,275 रुपये प्रति क्विंटल।.

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 8,850 रुपये प्रति क्विंटल।.

पामोलिन एक्स- कांडला- 7,950 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।.

सोयाबीन दाना - 4,350-4,400 रुपये प्रति क्विंटल।.

सोयाबीन लूज- 4,050-4,200 रुपये प्रति क्विंटल।.

मक्का खल (सरिस्का)- 4,015 रुपये प्रति क्विंटल। 

Location: India, Delhi, New Delhi

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

Delhi Election Results 2025 Live Updates : ਭਾਜਪਾ ਦਫ਼ਤਰ ਚ ਟੀਵੀ ਨਾਲ ਚਿਪਕੇ ਬੈਠੇ ਆਗੂ !

08 Feb 2025 5:59 PM

"ਦਿੱਲੀ 'ਚ ਕਈ ਵਾਅਦੇ ਆ ਜਿਹੜੇ 'AAP' ਨੇ ਪੂਰੇ ਨਹੀਂ ਕੀਤੇ", ਸੁਣੋ Parvinder Singh Brar ਨੇ ਕੀ ਕਿਹਾ

08 Feb 2025 5:58 PM

Delhi Election ਜਿੱਤਣ ਮਗਰੋਂ BJP ਦੇ ਸੀਨੀਅਰ ਲੀਡਰ ਮਹਾਰਾਣੀ Preneet Kaur ਵੱਡਾ ਬਿਆਨ ਸੁਣੋ ਕੀ ਕਿਹਾ ?

08 Feb 2025 5:58 PM

Mohali Online Challan News : ਜ਼ਰਾ ਬੱਚ ਕੇ...! ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਦੀ ਤਰਜ਼ 'ਤੇ ਮੁਹਾਲੀ 'ਚ Online Challan !

02 Feb 2025 8:40 AM

Union Budget 2025: ਕੀ ਹੋਇਆ ਸਸਤਾ ਤੇ ਕੀ ਮਹਿੰਗਾ? | What's Expensive and What's Cheaper

02 Feb 2025 8:39 AM

US-Mexico Border Donkey News: Donkey लगाने वाले सावधान! जानें कितने भारतीय हो सकते हैं प्रभावित?

25 Jan 2025 7:24 PM