हरियाणा ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में 1726 अंक बनाते हुए तेलंगाना (1696) को हराया। तेलंगाना की टीम में ईशा सिंह, मेगना सादुला और...
भोपाल : ओलंपियन मनु भाकर और भारत की मौजूदा नंबर एक निशानेबाज (पिस्टल) रिदम सांगवान ने बुधवार को यहां राष्ट्रीय निशानेबाजी में महिला और जूनियर महिला 25 मीटर पिस्टल टीम प्रतियोगिता में हरियाणा के लिए दो स्वर्ण पदक जीते।
मनु तथा रिदम ने महिलाओं की स्पर्धा में अनीता देवी और जूनियर वर्ग में तेजस्विनी के साथ मिलकर दोनों स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीता।
हरियाणा ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में 1726 अंक बनाते हुए तेलंगाना (1696) को हराया। तेलंगाना की टीम में ईशा सिंह, मेगना सादुला और मालविका बरुआ शामिल थीं। इस स्पर्धा का कांस्य पदक महाराष्ट्र के नाम रहा।
जूनियर वर्ग में हरियाणा ने 1728 का कुल स्कोर बनाया जबकि रजत पदक जीतने वाली पंजाब की टीम 1703 अंक ही जुटा सकी। पंजाब की जूनियर टीम में अर्शदीप कौर, नवरूप कौर गिल और सिमरनप्रीत कौर बराड़ शामिल थीं। दिल्ली ने इस वर्ग में कांस्य जीता।