मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ट्रैक्टर चलाकर रोहतक से भाजपा उम्मीदवार अरविंद शर्मा के नामांकन दाखिल करने पहुंचे।
Haryana News In Hindi: लोकसभा चुनाव को लेकर हरियाणा में भाजपा ने अपनी कमर कस ली है। लगातार भाजपा अलग अलग क्षेत्रों में पहुंच कर लोगों के बीच अपने विकास कार्यों का बखान कर रही है। ऐसे में भाजपा को मजबूत करने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लगातार कई इलाकों में पहुंच कर भाजपा के प्रत्याशियों के समर्थन में वोट की अपील कर रहे है।
ऐसे में आज हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रोहतक पहुंचे। जहां उनका भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री अलग ही रूप में नजर आए।
रोहतक लोकसभा सीट पर एक बार फिर मजबूती से कमल खिलने जा रहा है।
— Nayab Saini (मोदी का परिवार) (@NayabSainiBJP) May 3, 2024
देश के रक्षा मंत्री ठाकुर @rajnathsingh जी की गरिमामयी उपस्थिति में रोहतक लोकसभा से @BJP4Haryana के कद्दावर उम्मीदवार @drarvindksharma जी ने अपना नामांकन दाखिल किया।
रोहतक एक बार फिर से वंशवाद और परिवारवाद को नकार कर… pic.twitter.com/cSVxUD00p0
इस मौके पर रोहतक पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ट्रैक्टर चलाकर रोहतक से भाजपा उम्मीदवार अरविंद शर्मा के नामांकन दाखिल करने पहुंचे।
आज रोहतक लोकसभा से हमारे प्रत्याशी @drarvindksharma जी ने अपना नामांकन दाखिल किया।जनता ने ठान लिया है इस बार रोहतक से अरविंद शर्मा जी की जीत का मार्जिन और बड़ा करके प्रधानमंत्री @narendramodi जी को मजबूती देंगे।#PhirEkBaarModiSarkar#BJP4Rohtak pic.twitter.com/R3r7rhezRB
— Nayab Saini (मोदी का परिवार) (@NayabSainiBJP) May 3, 2024
वहीं इसको लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पोस्ट कर जानकारी साझा की, उन्होंने तस्वीरें साझा कर लिखा की, आज रोहतक लोकसभा से हमारे प्रत्याशी @drarvindksharma ने अपना नामांकन दाखिल किया।जनता ने ठान लिया है इस बार रोहतक से अरविंद शर्मा जी की जीत का मार्जिन और बड़ा करके प्रधानमंत्री @narendramodi को मजबूती देंगे।
#WATCH | Haryana CM Nayab Singh Saini drives a tractor to reach for the filing of nomination by BJP candidate Arvind Sharma from Rohtak. #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/4xTlyToduO
— ANI (@ANI) May 3, 2024
(For more news apart from CM Saini arrived driving a tractor to file nomination of BJP candidate news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)