मामले की जानकारी मिलते ही प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें हटाया.
पानीपत: नूह में हुई हिंसा की आंच गुरुवार देर रात पानीपत तक पहुंच गई. यहां धमीजा कॉलोनी के बजरंग दल सदस्य अभिषेक की हत्या के विरोध में लोगों ने देर रात नूरवाला की जसबीर कॉलोनी में दो कारों में तोड़फोड़ की और एक दुकान पर पथराव किया। घटना स्थल से कुछ दूरी पर अभिषेक का घर बताया जा रहा है. लोग चौराहे पर ही हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे।
मामले की जानकारी मिलते ही प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें हटाया. इस बीच देर रात तक हंगामा जारी रहा. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने दो पीसीआर का आयोजन किया है. तैनात प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात करीब 9 बजे कुछ लोग जसबीर कॉलोनी के चौक पर पहुंचे। गुस्साए लोगों ने पहले एक चिकन कॉर्नर पर पथराव किया. चिकन कॉर्नर का संचालक सब कुछ छोड़कर चला गया।
पथराव से दुकान की खिड़कियां टूट गईं। भीड़ में मौजूद लोगों ने गली में खड़ी दो कारों के शीशे तोड़ दिये. इनमें से एक कार एक खास समुदाय की बताई जा रही है। डीएसपी सुरेश सैनी और तहसील कैंप थाना प्रभारी फूल कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने भीड़ को समझाने की कोशिश की लेकिन वे हनुमान चालीसा का पाठ करने पर अड़े रहे।
पुलिस ने बलपूर्वक उन्हें चौराहे से हटा दिया। इसके बाद लोग एक तरफ खड़े होकर नारेबाजी करने लगे। रात 11 बजे तक पुलिस और कॉलोनीवासी चौराहे पर आमने-सामने डटे रहे। डीएसपी सुरेश सैनी ने लोगों से समन्वय बनाने का आग्रह किया।.