हरियाणवी सिंगर मनोज गुरु साथी समेत गिरफ्तार; म्यूजिक कंपनी के डायरेक्टर को दी थी धमकी

खबरे |

खबरे |

हरियाणवी सिंगर मनोज गुरु साथी समेत गिरफ्तार; म्यूजिक कंपनी के डायरेक्टर को दी थी धमकी
Published : Oct 4, 2023, 10:39 am IST
Updated : Oct 4, 2023, 10:39 am IST
SHARE ARTICLE
Haryanvi singer Manoj Guru arrested along with his partner
Haryanvi singer Manoj Guru arrested along with his partner

पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए दो आरोपियों को गुरुग्राम के सेक्टर-37 के पास इंडियन गैस गोदाम से गिरफ्तार कर लिया है.

गुरुग्राम: हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस ने हरियाणवी गायक मनोज गुरु को उनके साथी के साथ गिरफ्तार किया है. उन्होंने म्यूजिक कंपनी से करार तोड़ने के  लिए म्यूजिक कंपनी के डायरेक्टर को जान से मारने की धमकी दी थी. सिंगर ने मशहूर गैंगस्टर काला जठेड़ी  के नाम पर कंपनी के डायरेक्टर को धमकी दी थी.

एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि जैम ट्यून्स म्यूजिक कंपनी के डायरेक्टर ने सेक्टर-37 थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने बताया कि 17 सितंबर को एक युवक ने उन्हें फोन किया। फोन करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर काला जठेड़ी का भतीजा बताया। उसने गुरु हरियाणवी के साथ आर्टिस्ट बॉन्ड न तोड़ने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए दो आरोपियों को गुरुग्राम के सेक्टर-37 के पास इंडियन गैस गोदाम से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की पहचान सोनीपत के गांव जठेड़ी के रहने वाले दीपक उर्फ कच्चा और हिसार के शिव नगर निवासी मनोज उर्फ गुरु के रूप में हुई है।

पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि मनोज उर्फ ​​गुरु हरियाणवी गायक है. जिनका जैम ट्यून्स म्यूजिक कंपनी के साथ 5 साल का बॉन्ड एग्रीमेंट था। जिसके मुताबिक गुरू को कंपनी की तरफ से कहा गया था कि वह साल में सिंगर 10-12 गाने निकालेगी तथा इसके स्टेज-लाईव प्रोग्राम भी करवाएगी, मगर, म्यूजिक कंपनी ने ऐसा नहीं किया।

जिसके चलते मनोज उर्फ ​​गुरु ने अपने साथी दीपक उर्फ ​​कच्चा के साथ मिलकर म्यूजिक कंपनी के संचालक से एग्रीमेंट तोड़ने को कहा। समझौता नहीं तोड़ने पर जान से मारने की धमकी दी. मनोज गुरु ने कहा कि वह गैंगस्टर काला जठेड़ी के भाई के जन्मदिन पर कार्यक्रम में गए थे. वहां उसकी दोस्ती दीपक उर्फ ​​कच्चा से हुई।

एसीपी के मुताबिक आरोपी दीपक के खिलाफ सोनीपत जिले में हत्या, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत दो मामले दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से धमकी देने में इस्तेमाल किए गए दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी शुरू कर दी है.

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

Giani Harpreet Singh News :''बादल परिवार या बादल की पार्टी ने पंजाब को बचाने का ठेका नहीं लिया''

12 Feb 2025 1:11 PM

Kaka Kotra Interview: किसानों पर विवादित टिप्पणी करने वालों को काका सिंह कोटड़ा का जवाब

12 Feb 2025 1:09 PM

ਦਿੱਲੀ 'ਚ ਜਿੱਤ ਨੂੰ ਲੈ ਕੇ ਬੈਂਡ-ਵਾਜਿਆਂ ਤੇ ਢੋਲਾਂ 'ਤੇ ਪੈ ਰਹੇ ਭੰਗੜੇ, ਜ਼ੋਰਾਂ ਨਾਲ ਮਨਾਈ ਜਾ ਰਹੀ ਖ਼ੁਸ਼ੀ

08 Feb 2025 6:00 PM

Delhi Election Results 2025 Live Updates : ਭਾਜਪਾ ਦਫ਼ਤਰ ਚ ਟੀਵੀ ਨਾਲ ਚਿਪਕੇ ਬੈਠੇ ਆਗੂ !

08 Feb 2025 5:59 PM

"ਦਿੱਲੀ 'ਚ ਕਈ ਵਾਅਦੇ ਆ ਜਿਹੜੇ 'AAP' ਨੇ ਪੂਰੇ ਨਹੀਂ ਕੀਤੇ", ਸੁਣੋ Parvinder Singh Brar ਨੇ ਕੀ ਕਿਹਾ

08 Feb 2025 5:58 PM

Delhi Election ਜਿੱਤਣ ਮਗਰੋਂ BJP ਦੇ ਸੀਨੀਅਰ ਲੀਡਰ ਮਹਾਰਾਣੀ Preneet Kaur ਵੱਡਾ ਬਿਆਨ ਸੁਣੋ ਕੀ ਕਿਹਾ ?

08 Feb 2025 5:58 PM