मंडियों में वीरवार तक 1,80,747.9 क्विंटल सरसों की आवक और 1,71,098 क्विंटल की खरीद हो चुकी है।
Haryana news in hindi: हरियाणा की मंडियों में इन दिनों सरसों की आवक तेज हो गई है, बता दें कि लगातार मंडियों में सरसों की फसल लेकर कई किसान पहुंच रहे है। वहीं इस दौरान मिली जानकारी के मुताबिक मंडियों में वीरवार तक 1,80,747.9 क्विंटल सरसों की आवक और 1,71,098 क्विंटल की खरीद हो चुकी है। जिलेभर से 60,200 क्विंटल सरसों का उठान हो चुका है।
बता दें कि इस दौरान मंडियों में सरसों का उठान कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है। इसके चलते मंडियों में सरसों पड़ी है। वहीं फतेहाबाद, सिरसा, हिसार, भिवानी और चरखी दादरी की मंडियों में उठान कार्य की रफ्तार काफी धीमी है। इसका मुख्य कारण ढुलाई का टेंडर नहीं होना है।
मंडियों में पुराने टेंडर वालों से ही 31 मार्च तक खरीदी गई सरसों का उठान का कार्य करवाया जा रहा है। अभी तक नया टेंडर नहीं होने से उठान की समस्या भविष्य में और गहरा सकती है। ऐसे में मंडी प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है, ताकि समय पर सरसों का उठान हो सके और मंडी में आने वाले किसानों को किसी भी तरह की परेशानी न हो
वहीं नारनौल की नई अनाज मंडी में बुधवार देर रात किसानों ने हंगामा कर दिया। किसानों का कहना था रात के समय बाहर से मंडी में सरसों लाई जा रही है।
(For more news apart from Arrival of mustard increases in the markets of Haryana news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)