न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में जयराम रमेश ने कहा कि 'ऐसी कोई संभावना नहीं है.'
AAP- Congress Alliance: लोकसभा चुनाव में दिल्ली की 7 सीटों पर इंडिया अलायंस के तहत एक साथ मैदान में उतरी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अब विधानसभा चुनाव में आमने-सामने होंगी. दोनों पार्टी के विधानसभा चुनाव साथ लड़ने या नहीं लड़ने के सवाल पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सब कुछ साफ कर दिया है.
जयराम रमेश के मुताबिक, हरियाणा और दिल्ली के आगामी विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टियां साथ नहीं आएंगी. न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में जयराम रमेश ने कहा कि 'ऐसी कोई संभावना नहीं है.'
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश के मुताबिक, इंडिया गठबंधन दिल्ली को छोड़कर महाराष्ट्र और झारखंड में एक साथ चुनाव लड़ेंगे, लेकिन जरूरी नहीं कि अन्य राज्यों में भी ऐसा ही हो। जयराम रमेश ने कहा कि इंडिया गठबंधन आम सहमति के तौर पर आगे बढ़ेगा और जिन राज्यों में संभावना है, वहां साथ मिलकर चुनाव लड़ा जाएगा.
जयराम रमेश ने कहा, ''पंजाब में कोई इंडिया गठबंधन नहीं है. लोकसभा चुनाव में हमने हरियाणा में आम आदमी पार्टी (आप) को एक सीट दी, लेकिन मुझे नहीं लगता कि विधानसभा चुनाव में गठबंधन होगा. दिल्ली में आम आदमी पार्टी खुद कह चुकी है कि कोई गठबंधन नहीं होगा. जयराम रमेश ने कहा कि हमने दिल्ली में साथ मिलकर चुनाव लड़ा लेकिन पंजाब में नहीं, सब कुछ आपसी सहमति से हुआ.
(For More News Apart from Jairam Ramesh big announcement - Congress will not form alliance with AAP in Delhi and Haryana assembly elections, Stay Tuned To Rozana Spokesman)