Haryanna News: शादी बनी मिसाल! दूल्हे ने दहेज के रूप में लिया सिर्फ एक रुपया

खबरे |

खबरे |

Haryanna News: शादी बनी मिसाल! दूल्हे ने दहेज के रूप में लिया सिर्फ एक रुपया
Published : Feb 6, 2024, 2:01 pm IST
Updated : Feb 6, 2024, 2:01 pm IST
SHARE ARTICLE
 Wedding set an example as Groom refuse to take dowry Haryanna News
Wedding set an example as Groom refuse to take dowry Haryanna News

शादी की सभी रस्में हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार धूमधाम से की गईं। लड़के ने लड़की के नाना-नानी से शगुन के तौर पर सिर्फ एक रुपया और एक नारियल लिया।

Haryanna News: हरियाणा के सिरसा के दूल्हे ने राजस्थान जाकर दहेज प्रथा के खिलाफ अनूठी मिसाल कायम की है. वह दुल्हन को लेने के लिए ढोल-नगाड़ों के साथ बारात लेकर पहुंचा, लेकिन लाखों रुपये का दहेज लेने की बजाय उसने दुल्हन के परिवार से शगुन के तौर पर सिर्फ 1 रुपये और एक नारियल लिया।

शादी की सभी रस्में पूरी करने के बाद लड़के के दादा हनुमान ने कहा कि दुल्हन ही उनके लिए सबसे बड़ा दहेज है. सिरसा जिले के गांव रामपुरा निवासी हनुमान के पोते अनिल कुमार की 4 फरवरी को शादी थी। अनिल की शादी राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के मेहरवाला गांव निवासी राजाराम की बेटी सुमन से हुई। अनिल ने एलएलबी की पढ़ाई की है, जबकि उनकी पत्नी सुमन राजस्थान पुलिस में एएसआई हैं।

शादी की सभी रस्में हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार धूमधाम से की गईं। लड़के ने लड़की के नाना-नानी से शगुन के तौर पर सिर्फ एक रुपया और एक नारियल लिया। इतना ही नहीं, वर-वधू को आशीर्वाद देने आए सभी मेहमानों और अन्य लोगों को शगुन देने से भी साफ इनकार कर दिया गया.

अनिल कुमार की यह शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. अनिल के पिता निहाल सिंह ने बताया कि उनके परिवार में कोई कमी नहीं है. लड़की के परिवार ने दहेज को लेकर बात की थी, लेकिन लड़के के परिवार ने इससे साफ इनकार कर दिया। उनका कहना है कि हमें सबसे बड़े दहेज के रूप में उनकी बेटी मिली है.

अनिल के दादा हनुमान ने कहा कि आज समाज को दहेज प्रथा के खिलाफ आवाज उठाना बहुत जरूरी है. इस सामाजिक बुराई को खत्म करना होगा। उनका मानना ​​है कि हर किसी को ऐसा निर्णय लेना चाहिए और अन्य कदम उठाने चाहिए जिससे समाज को ऊपर उठाने में मदद मिले. उन्होंने संदेश दिया कि किसी पर भी अनावश्यक आर्थिक बोझ नहीं डाला जाना चाहिए। सबसे बड़ा धन एक बेटी होती है, जो अपना घर छोड़कर अगले घर की बहू बनती है और उसे अपनाती है।

Location: India, Haryana, Sirsa

SHARE ARTICLE
Advertisement

 

इस गांव में कोई भी घर नशे से नहीं बचा, अपने ही घर के बर्तन और कपड़े चुराकर करते हैं नशा|Spokesman D Sath

12 Mar 2025 5:50 PM

अब Nawanshahr में नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई,Bulldozer से मिनटों में ढहाया गया मकान

11 Mar 2025 5:59 PM

कुर्सी लेकर निकले Justin Trudeau, Canada में ट्रूडो का शासन ख़त्म, जीभ बाहर, हाथ में कुर्सी

11 Mar 2025 5:56 PM

न ग्रंथ साहिब, न पंथ, तो कैसे बना नया जत्थेदार, मजीठिया के पक्ष में Chandumajra

10 Mar 2025 7:13 PM

चंडीगढ़ में REV EXPO के तीसरे संस्करण में क्या था खास?

10 Mar 2025 7:10 PM

ड्रग तस्कर का घर तोड़ने पहुंची पुलिस, फूट-फूटकर रोने लगी महिला

10 Mar 2025 7:09 PM