पहलवान विनेश फोगाट ने शुक्रवार को भारतीय रेलवे की नौकरी से इस्तीफा दे दिया
Vinesh Phogat News In Hindi: देश की पहलवानी में अपना परचम लहराने वाली पहलवान विनेश फोगाट अब राजनीति के मैदान में उतरने वाली है। बता दें कि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की तैयारी कर रही पहलवान विनेश फोगाट ने शुक्रवार को भारतीय रेलवे की नौकरी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर इसकी जानकारी दी ।
भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है।
जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वयं को रेलवे सेवा से पृथक करने का निर्णय लेते हुए अपना त्यागपत्र भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को सौप दिया है। राष्ट्र की सेवा में रेलवे द्वारा मुझे दिये गये इस अवसर के लिए मैं… pic.twitter.com/HasXLH5vBP— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) September 6, 2024
पोस्ट में लिखा गया है, "अपने जीवन के इस मोड़ पर मैंने खुद को रेलवे सेवा से अलग करने का फैसला किया है और भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।" उन्होंने दिल से आभार व्यक्त करते हुए कहा, "मैं देश की सेवा करने का अवसर देने के लिए भारतीय रेलवे परिवार की हमेशा आभारी रहूंगी।"
ऐसे में देखना होगा की ये सफर आने वाले दिनों में पहलवान विनेश फोगाट के लिए कैसा साबित होगा।
(For more news apart from Vinesh Phogat resigns from Indian Railways job News in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)