बच्चों की मां यूपी बिजनौर के रहने वाले विनीत चौधरी के साथ बीते 2 साल से लिवइन में रह रही थी।
Gurugram News In Hindi: साइबर सिटी के राजेंद्रा पार्क इलाके से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां मामूली से विवाद के चलते लिवइन पार्टनर ने अपनी प्रेमिका के दो मासूम बच्चों पर जानलेवा हमला कर दिया। इस वारदात में 7 वर्षीय मासूम की मौत हो गई तो वही 9 वर्षीय मासूम को गम्भीर हालत में गुरुग्राम के हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया है।
दरअसल राजेंद्रा पार्क की शिव मूर्ति गली नंबर 3 में 26 वर्षीय मंजू देवी नाम की महिला अपने दो बच्चों 7 वर्षीय प्रीत और 9 वर्षीय मानू के साथ हफ्ते पहले ही किराए के मकान में रहने आई थी। मंजू देवी के पहले पति की मौत हो चुकी है, जबकि अब वह यूपी बिजनौर के रहने वाले विनीत चौधरी के साथ बीते 2 साल से लिवइन में रह रही थी।
राजेंद्र पार्क के थाना प्रभारी की माने तो कल देर रात विनीत चौधरी शराब के नशे में धुत हो बच्चो के पास आया और उनमें किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद शराब के नशे में धुत विनीत चौधरी ने 7 वर्षीय प्रीत को जोर से उठाकर दीवार पर पटक-पटक कर उसकी हत्या कर दी, जबकि 9 वर्षीय मानू को उठाकर फर्श पर फेंक दिया।
वारदात के समय बच्चो की माँ घर पर मौजूद नही थी। मंजू को जैसे ही बच्चो के साथ मारपीट किए जाने की जानकारी मिली तो वह तुरंत घर की ओर दौड़ पड़ी। घर पहुच कर मंजू ने शोर मचा आसपास के लोगों को बुलाया और स्थानीय लोगों ने 9 वर्षीय मानू को गंभीर हालत मैं सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
वहीं मामले में मारपीट में लगी चोटों के कारण प्रीत की मृत्यु हो गई। पुलिस ने हत्या आरोपी विनीत चौधरी को गिरफ्तार कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। बहरहाल अब देखना होगा की इस मामले में पुलिस आरोपी पर क्या कुछ कार्रवाई करती है।
(For more news apart from Gurugram Crime Murder News 7-year-old girl dies news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)