पार्टी ने साढाैरा से रीता बमनैया, थानेसर से कृष्ण बजाज, इंद्री से हवा सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया गया है।
Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव करीब है. सभी पार्टियां अपने उम्मींदवारों की लिस्ट जारी करने में लगी हुई है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी भी अपने उम्मींदवारों के नाम जारी कर रही है. पार्टी ने अब नाै उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है।
इसमें पार्टी ने सोमवार को ही भाजपा छोड़कर पार्टी में शामिल हुए प्रो. छत्रपाल को बरवाला से उम्मीदवार घोषित किया गया है। बता दे कि पार्टी ने सोमवार को 20 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। ऐसेमें पार्टी अब तक 29 उम्मीदवारों का नाम एलान कर चुकी है।
पार्टी ने साढाैरा से रीता बमनैया, थानेसर से कृष्ण बजाज, इंद्री से हवा सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया गया है। वहीं रतिया से मुख्त्यार सिंह बाजीगर, आदमपुर से एडवोकेट भूपेंद्र बेनीवाल, बावल से जवाहर लाल ,फरीदाबाद से प्रवेश मेहता और तिगांव से अबाश चंदेला को टिकट दिया गया है।
गौर हो कि कांग्रेस और आप के बीच पिछले पांच दिन से गठबंधन को लेकर बातचीत चल रही थी। लेकिन सीटों को लेकर दोनों के बीच बातचीत नहीं बन पाई.
(For more news apart from Haryana Election 2024 AAP releases second list of candidates news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)