13 फरवरी रात 11:59 बजे तक इन जिलों में इंटरनेट बंद
Farmers Protest 2024 news in hindi: हरियाणा में किसानों के दिल्ली कूच को लेकर प्रदेश सरकार पहले ही अलर्ट मोड पर है। ऐसे में आज प्रदेश के कई जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद की गई हैं। हरियाणा सरकार ने अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा में इंटरनेट सेवाएं बंद की हैं। बता दें कि सुबह 6 बजे से 13 फरवरी रात 11:59 बजे तक इन जिलों में इंटरनेट बंद रहेगा। इस दौरान ब्रॉडबैंड और लीज लाइन का इंटरनेट चलता रहेगा। बता दें कि किसानों के केंद्र सरकार के खिलाफ होने वाले दिल्ली कूच को लेकर किसानों ने 13 फरवरी को बड़े प्रदर्शन के साथ दिल्ली कूच का ऐलान किया है। जिसको लेकर प्रदेश की मनोहर सरकार की ओर से ये फैसला लिया गया हैं।
हरियाणा में किसान आंदोलन का असर
बता दें कि किसानों ने 13 फरवरी को दिल्ली कूच का ऐलान किया है। वहीं किसी भी यात्री को परेशानियों का सामना ना करना पड़े इसको लेकर हरियाणा पुलिस द्वारा यात्रियों की सुविधा को लेकर एहतियात के तौर पर ट्रैफ़िक एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है। ताकि हरियाणा से पंजाब की ओर जाने वाले यात्रियों को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े। वहीं प्रशासन ने लोगों से अपील की है की वे पंजाब की ओर यात्रा अति आवश्यक होने पर ही करें।
7 जिलों में इंटरनेट सेवाएं 3 दिन तक बंद
गौर हो की किसान आंदोलन को लेकर प्रदेश की मनोहर सरकार ने अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा में इंटरनेट सेवा बंद रखी है। ताकि किसान आंदोलन से किसी भी तरह की कानून व्यवस्था खराब न हो।
(For more news apart from Farmers Protest 2024: Internet shut down in 7 districts, administration alert News In Hindi’ Stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)