शाम होने की वजह से किसानों ने इस विरोध को रोक दिया है।
Farmers Delhi Chalo March: पंजाब से दिल्ली कूच कर रहे किसनों ने फिलहाल अपना आंदोलन रोक दिया है। वहीं कल एक बार फिर दिल्ली की और किसान रवाना होंगे। पंजाब बार्डर पर तैनात किसानों ने ऐलान किया है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाएगी। तबतक उनका ये विरोध जारी रहेगा। गौर हो की इस विरोध को शाम होने की वजह से रोक दिया गया हैं। वहीं कल फिर एक बार सभी किसान दिल्ली के लिए कूच करेंगे। जिसके लिए किसानों का लगातार बार्डर पर पहुंचना जारी है।
शंभू बॉर्डर पर चली रबर की गोलियां
गौर हो की आज पंजाब-हरियाणा के बॉर्डर पर पुलिस और किसानों के बीच काफी तनाव देखने को मिला। जहां वहीं इस दौरान किसानों को रोकने के लिए प्रशासन की और से आंसू गैस के गोले भी दागे गए। वहीं इतना ही नहीं उन्हें रोकने के लिए इस दौरान मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने रबर की गोलियां भी चलाई। वहीं शाम होता देख किसानों ने अपने प्रदर्शन को रोकने के साथ ही वहीं पर रहने का फैसले लिया है, वहीं कल एक बार फिर किसानों की ओर से दिल्ली कूच की तैयारी की जाएगी।
#WATCH | Farmer leader Jagjit Singh Dallewal says, "...What we are saying is not a new demand. That was a commitment to us by the Government. We had tried to draw the attention of Government towards those commitments again and again. But the Government showed no seriousness to… pic.twitter.com/1WugnC6sAQ
— ANI (@ANI) February 13, 2024
खनौरी बॉर्डर पर चलीं लाठियां
वहीं इस दौरान खनौरी बॉर्डर से दिल्ली कूच कर रहे किसानों पर लाठियां बरसाई गई। बता दें कि इस दौरान यहां पर भी भारी संख्या में किसानों ने दिल्ली कूच के लिए आगे बढ़ने के कोशिश की। वहीं किसानों को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन की और से बल का प्रयोग किया गया वहीं किसानों को रोकने में प्रशासन कामयाब भी रहा। लेकिन अभी रुके आंदोलन को कल फिर से शुरू किया जाएगा। ऐसे में कल किसान अपनी तैयारी कर दिल्ली की और आगे बढ़ेंगे।
खैर अब तक किसानों के आगे बढ़ने के प्रयास को रोकने के लिए सभी बॉर्डरों पर पुलिस प्रशासन ने बल का प्रयोग कर किसानों को रोक लिया। वहीं कल किसान एक बार फिर इस आंदोलन को तेज करेंगे ऐसे में अब देखना होगा की क्या कल सुबह से पहले किसानों के मसले पर केंद्र सरकार की और से कोई समाधान होता है या नहीं।
(For more news apart from Farmer Protest 2024: Farmers Delhi Chalo March: police Rubber bullets fired at farmers news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)