हरियाणा में पहली बार है कि जब सत्र नहीं बुलाए जाने पर विधानसभा भंग की गई है।
Haryana News In Hindi: हरियाणा सरकार की सिफारिश के बाद राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने वीरवार को 14वीं विधानसभा भंग कर दी। विधानसभा सचिवालय की ओर से इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई। अब सीएम नायब सिंह सैनी अगली सरकार का गठन होने तक कार्यवाहक सीएम के तौर पर काम करेंगे। वे कोई नीतिगत फैसले नहीं ले पाएंगे।
हालांकि आपातकालीन स्थिति में वह फैसले लेने के लिए अधिकृत होंगे। हरियाणा में पहली बार है कि जब सत्र नहीं बुलाए जाने पर विधानसभा भंग की गई है। इससे पहले भी हरियाणा में तीन बार विधानसभा समय से पहले भंग की गई, मगर तीनों में कारण समय से पहले चुनाव करवाना था।
यह भी पढ़ें: Shahrukh Khan News: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को मिलने पहुंचे शाहरुख खान, Viral हुई Video
नायब सैनी सरकार का कार्यकाल तीन नवंबर तक था। इस लिहाज से करीब 52 दिन पहले विधानसभा भंग की गई है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के अधिवक्ता हेमंत कुमार ने बताया कि इससे पहले देश के किसी भी राज्य में विधानसभा सत्र न बुलाने के कारण विधानसभा भंग करने का मामला देखने को नहीं मिला है। ब्यूरो
(For more news apart from Haryana Assembly dissolved 52 days ago on the recommendation of the government news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)