हरियाणा के जींद में अलेवा थानाक्षेत्र के मांडी खुद गांव में पुलिस ने दहेज हत्या के आरोप में सास-ससुर को गिरफ्तार किया है।
जींद (हरियाणा) : हरियाणा के जींद में अलेवा थानाक्षेत्र के मांडी खुद गांव में पुलिस ने दहेज हत्या के आरोप में सास-ससुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
भूना फतेहाबाद के सुरेश ने 12 अक्टूबर को पुलिस में शिकायत की कि उसकी बेटी सुमन की शादी 22 मई को मांडी खुर्द के विकास के साथ हुई थी और तब से ही सुसराल वाले उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने क्योंकि विकास, ससुर रघुवीर, सास कमलेश, जेठ रवि एवं जेठानी पूनम शादी में दिए गए दहेज से खुश नही थे।
सुरेश ने बताया कि उसी समय से ससुराल पक्ष के लोग उनकी बेटी को और दहेज लाने के लिए तंग करते हुए मारपीट करते रहे और इन सभी ने मिलकर उनकी बेटी को मंगलवार को जहर पिला हत्या कर दी।
पुलिस ने सुरेश की शिकायत पर पति विकास, ससुर रघुवीर, सास कमलेश, जेठ रवि व जेठानी पूनम के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रघुवीर तथा कमलेश को गिरफ्तार किया है और वह उनसे पूछताछ कर रही है।.