अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा को देखते हुए हरियाणा में ड्राई डे रहेगा.
Dry day in Haryana on the day of praan-pratishtha of Ram Mandir : अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा को देखते हुए हरियाणा में ड्राई डे रहेगा. सीएम मनोहर लाल ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि राज्य में शराब की बिक्री बंद रहेगी.
इसके अलावा प्राण प्रतिष्ठा के समय स्कूलों में 2 घंटे तक कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा. सोमवार को गृह मंत्री अनिल विज ने अंबाला के शिव मंदिर में पोचा लगाएगा। शास्त्री कॉलोनी मंदिर की सफाई के बाद उन्होंने लोगों से मंदिरों की सफाई करने और मांस-मदिरा से दूर रहने को भी कहा.
ये भी पढ़ें: Ayodhya Ram Mandir: 22 जनवरी को ही मां बनना चाहती हैं कई गर्भवती महिलाएं, अस्पतालों में उमड़ी भीड़
To get all the latest updates, join us on Whatsapp Broadcast Channel.
कल शाम चंडीगढ़ में सीएम मनोहर लाल के आवास पर भजन संध्या का आयोजन किया गया. जिसमें सीएम मनोहर लाल ने 'चंदन इस देश दी मिट्टी, तपोभूमि हर पिंड है' भजन भी गाया. भजन संध्या के दौरान हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और पंजाब के राज्यपाल बनवारी पुरोहित भी मौजूद रहे।