मैं जब भी रेवाड़ी आता हूं तो कितनी ही पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं- PM मोदी
PM Narendra Modi inaugurates AIIMS Rewari: शुक्रवार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के रेवाड़ी पहुंचे। जहां पहुंचे प्रधानमंत्री ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला रखी। बता दें कि देश के 22वें ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिलान्यास किया।
पीएम ने कई विकास परियोजनाओं को किया समर्पित
प्रधानमंत्री ने शहरी परिवहन, स्वास्थ्य, रेल और पर्यटन क्षेत्र से संबंधित 9,770 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया और आधारशिला रखी। लगभग 1,650 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला एम्स-रेवाड़ी माजरा भालखी गांव में 203 एकड़ भूमि पर विकसित किया जाएगा। वहीं एम्स-रेवाड़ी में 720 बिस्तरों वाला एक अस्पताल परिसर, 100 सीटों वाला एक मेडिकल कॉलेज, 60 सीटों वाला एक नर्सिंग कॉलेज, 30 बिस्तरों वाला एक आयुष ब्लॉक, संकाय और कर्मचारियों के लिए आवासीय आवास, स्नातक और स्नातकोत्तर के लिए छात्रावास आवास होगा। छात्र, एक रैन बसेरा और एक गेस्ट हाउस आदि।
एनडीए सरकार 400 पार- पीएम मोदी
वहीं इस दौरान प्रधानमंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए अपने विचार साझा किए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं जब भी रेवाड़ी आता हूं तो कितनी ही पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं, रेवाड़ी से मेरा रिश्ता कुछ अलग ही रहा है। मैं जानता हूं रेवाड़ी के लोग मोदी को बहुत ज्यादा प्यार करते हैं...2013 में जब भाजपा मे मुझे पीएम के उम्मीदवार के रूप में घोषित किया था तब मेरा पहला कार्यक्रम रेवाड़ी में हुआ था। उस समय रेवाड़ी ने 272 पार का आशीर्वाद दिया था जो सिद्धी बन गया था। अब मैं फिर से रेवाड़ी आया हूं तो लोग कह रह रहें हैं अबकी बार एनडीए सरकार 400 पार।"
#WATCH रेवाड़ी, हरियाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं जब भी रेवाड़ी आता हूं तो कितनी ही पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं, रेवाड़ी से मेरा रिश्ता कुछ अलग ही रहा है। मैं जानता हूं रेवाड़ी के लोग मोदी को बहुत ज्यादा प्यार करते हैं...2013 में जब भाजपा मे मुझे पीएम के उम्मीदवार… pic.twitter.com/Wg4gc7b5pq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2024
गौर हो की हरियाणा के रेवाड़ी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई विकास परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित कर इससे आने वाले दिनों में लोगों को इससे फायदा होने का दावा किया। वहीं विकास परियोजनाओं की सौगात देने के साथ प्रधानमंत्री ने आने वाले चुनावों को लेकर लोगों से भाजपा के लिए समर्थन भी मांगा, इस दौरान प्रधानमंत्री ने एनडीए सरकार 400 पार करने की बात कही।
(For more news apart from PM Modi Inaugurates AIIMS Rewari: PM Modi gave a big gift to Haryana news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)