बजरंगी को फ़रीदाबाद की परवर्तिया कॉलोनी स्थित उसके घर से गिरफ़्तार किया गया.
Chandigarh: नूंह पुलिस ने मंगलवार को हरियाणा के नूह में हिंदू समूहों द्वारा निकाले गए जुलूस के दौरान सांप्रदायिक झड़प भड़काने के आरोप में गौ रक्षक और गौ रक्षा बजरंग बल के प्रमुख राज कुमार उर्फ बिट्टू बजरंगी को गिरफ्तार किया।
बजरंगी को फ़रीदाबाद की परवर्तिया कॉलोनी स्थित उसके घर से गिरफ़्तार किया गया. नूंह पुलिस के एक प्रवक्ता के अनुसार बिट्टू बजरंगी की गिरफ्तारी के बाद बुधवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. नूंह हिंसा मालमें में पुलिस ने बजरंगी और अन्य आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 148 (दंगा), 149 (गैरकानूनी सभा), 332 (चोट पहुंचाना), 353, 186 ( लोक सेवक के काम में बाधा डालना), 395 , 397 ( हथियार लेकर लूटपाट करना) के तहत एफआईआर दर्ज की है. इसके अलावा उन पर 506 (आपराधिक धमकी) और आर्म्स एक्ट की धाराएं भी लगाई गई हैं.
बजरंगी ने कथित तौर पर सोशल मीडिया पर स्ट्रीम किए गए लाइव वीडियो में भड़काऊ टिप्पणियां कीं, जिन्हें इंटरनेट पर व्यापक रूप से साझा किया गया। 31 जुलाई को नोह में सांप्रदायिक दंगे भड़क उठे, जिसमें 6 लोग मारे गए जबकि 88 गंभीर रूप से घायल हो गए.