दो किनारे खड़े ट्रक से कार की टक्कर में दो लोगों की मौत और आठ घायल हो गए।
Accidents due to fog in Haryana six dead News In Hindi: पंजाब-हरियाणा में कोहरे की वजह से दृश्यता शून्य से 10 मीटर तक रह गई है। इस वजह हरियाणा में शुक्रवार को पांच अलग- अलग हादसों में छह लोगों की मौत हो गई जबकि 20 लोग घायल हुए हैं। वहीं अमृतसर में विजिबिलिटी न होने की वजह से कई फ्लाइटें रद्द हो गई।
गले कुछ दिनों के लिए विभाग ने घनी धुंध का येलो अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि अभी दो दिन कोहरे से राहत नहीं मिलेगी। शनिवार को हल्की बारिश की संभावना जताई है जिसके बाद कोहरे से रात मिल सकती है। कैथल के कलायत में चंडीगढ़-हिसार हाईवे पर सड़क किनारे खड़े ट्रक से कार की टक्कर में दो लोगों की मौत और आठ घायल हो गए। कार सवार चीका निवासी सभी लोग पुष्कर मेले से लौट रहे थे। रोहतक के जींद रोड पर भी कोहरे के कारण ट्रैक्टर में पीछे से कैंटर ने टक्कर मार दी। इसमें ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। उसी दौरान कैंटर में एक निजी बस जा टकराई। इसमें चार यात्री घायल हो गए।
उनको पीजीआई में दाखिल कराया गया। रेवाड़ी में अनियंत्रित डंपर ने दो बाइक सवार व एक स्कूटी चालक को टक्कर मार दी।इसमें दो लोगों की मौत हो गई और तीसरा घायल है।
दो किनारे खड़े ट्रक से कार की टक्कर में दो लोगों की मौत और आठ घायल हो गए। कार सवार चीका निवासी सभी लोग पुष्कर मेले से लौट रहे थे।
इसी तरह, रोहतक के सुनारिया में एक बाइक ऑटो से टकरा गई। इसमें बाइक सवार तरुण कुमार की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक घायल है। वहीं धुंध की वजह से अमृतसर एयरपोर्ट पर आने वाली तीन फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी और आधा दर्जन कई घंटे देरी से लैंड हुई। धुंध की वजह से फिरोजपुर मंडल ने ट्रेनों की रफ्तार घटा दी है। पैसेंजर ट्रेनों को 50 किमी प्रति घंटा और मालगाड़ियों को 30 किलोमीटर प्रति घंटा की चलाने की हिदायत है.
(For more news apart from Accidents due to fog in Haryana six dead News In Hindi,stay tuned to Spokesman Hindi)