मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रेवाड़ी जिले में हुए हादसे को लेकर बॉयलर विस्फोट की मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिए है।
Rewari Blast News in hindi: हरियाणा के रेवाड़ी स्थित एक फैक्ट्री में शनिवार शाम हुए बॉयलर फटने के हादसे के बाद फैक्ट्री के कई कर्मचारियों का इलाज जारी हैं। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में करीब 40 लोग घायल हो गए।
इसके साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि दुर्घटना के कारणों की जाँच कर उसकी रिपोर्ट तय समय में सरकार को सौंपी जाए।
हादसे में जो घायल हुए हैं, मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।— Nayab Saini (मोदी का परिवार) (@NayabSainiBJP) March 17, 2024
वहीं इसको लेकर सिविल सर्जन डॉ. सुरेंद्र यादव के मुताबिक, घटना शहर के धारूहेड़ा इलाके में हुई। जहां उन्होंने बताया कि, “हमने अस्पतालों को सतर्क कर दिया है और कारखाने में एम्बुलेंस भेज दी है। करीब 40 लोग घायल हैं और एक गंभीर मरीज है जिसे रोहतक रेफर किया गया है.''
#WATCH | Haryana: Dr Surender Yadav, Civil Surgeon, says "A boiler has exploded in a factory in Dharuhera, Rewari. We have alerted the hospitals. We have sent the ambulance to the factory. Several people have burn injuries. Around 40 people are injured and there is one serious… pic.twitter.com/r9BR27IlFR
— ANI (@ANI) March 16, 2024
वहीं मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा के रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा के औद्योगिक क्षेत्र में एक स्पेयर पार्ट्स विनिर्माण सुविधा के धूल कलेक्टर में विस्फोट के बाद लगभग 40 श्रमिकों को झुलसने के बाद अस्पतालों में ले जाया गया था।
वहीं इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रेवाड़ी जिले में हुए हादसे को लेकर बॉयलर विस्फोट की मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिया है, जिसमें 40 कर्मचारी घायल हो गए थे। बता दें कि मुख्यमंत्री ने एक सब डिविजनल मजिस्ट्रेट के तहत जांच का आदेश दिया है। जिसके बाद मामले में जांच शुरू कर दी है। ऐसे में देखना अहम होगा की इस मामले में जांच के बाद और क्या कुछ निकल कर सामने आता हैं।
वहीं इस हादसे में 50 प्रतिशत से अधिक जले हुए मरीजों को रोहतक के पीजीआईएमएस अस्पताल में स्थानांतरित कर उनका इलाज किया जा रहा है। इस दौरान सामने आई जानकारी से ये भी पता लगा है कि वार्ड में मरीजों की हालत स्थिर है और उन्हें एंटीबायोटिक्स और आंखों के तरल पदार्थ दिए जा रहे हैं। उन्हें तीन से चार दिनों में छुट्टी दे दी जाएगी।
(For more news apart from Rewari Blast, Chief Minister Nayab Singh Saini ordered investigation by the magistrate News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)