वहीं दो बजे के बाद यदि बार खोलना है तो इसके लिए पांच लाख रुपए प्रति व घंटा फीस होगी।
Haryana News In Hindi: हरियाणा की नई आबकारी नीति में शराब के दाम बढ़ाने का ऐलान किया गया है। देसी शराब की बोतल करीब चार रुपए महंगी हो गई है, जबकि इंपोर्टेड व्हिस्की के दाम भी चार से पांच फीसदी तक बढ़े हैं। नई शराब नीति में यह ऐलान किया गया है कि शराब के ठेके गांव के अंदर नहीं होंगे। शराब ठेके गांव से 50 मीटर दूर खोले जा सकेंगे।
प्रदेश में बार रात 12 बजे के बाद नहीं खुलेंगे। गुड़गांव और फरीदाबाद को इससे छूट प्रदान की गई है। यदि कोई बार को खोलना चाहेगा तो इसके लिए अतिरिक्त फीस अदा करनी होगी। रात 12 से रात दो बजे तक बार खोलने पर सालाना 20 लाख रुपए अदा करने होंगे।
वहीं दो बजे के बाद यदि बार खोलना है तो इसके लिए पांच लाख रुपए प्रति व घंटा फीस होगी। अब सरकार ने एक से पांच हजार की आबादी पर एक शराब ठेका और पांच हजार से ज्यादा आबादी पर दो शराब ठेका खोले जा सकेंगे।
पहले चार हजार की आबादी वाले गांवों में एक शराब ठेका, चार से आठ हजार की आबादी पर दो ठेके और आठ हजार से ज्यादा आबादी वाले इलाकों में तीन शराब ठेके खुल सकते थे, लेकिन अब केवल दो शराब ठेके ही खोले जा सकेंगे।
(For more news apart from Country liquor in Haryana is Rs 4 expensive till news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)