जेजेपी ने 2019 के पिछले हरियाणा विधानसभा चुनाव में 10 सीट जीती थीं।
Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. वहीं चुनाव से पहले जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के चार विधायकों ने पार्टी छोड़ दी है। सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
सूत्रों के मुताबिक, अनूप धानक, राम करण काला, देवेंद्र बबली और ईश्वर सिंह ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए पार्टी छोड़ दी।निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि हरियाणा में एक अक्टूबर को एक ही चरण में विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे तथा चुनाव परिणम चार अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।
जेजेपी ने 2019 के पिछले हरियाणा विधानसभा चुनाव में 10 सीट जीती थीं। मनोहर लाल खट्टर की अगुवाई वाली पिछली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)-जेजेपी गठबंधन सरकार में मंत्री रहे धानक हिसार के उकलाना से निर्वाचित हुए थे, जबकि बबली फतेहाबाद के टोहाना विधानसभा क्षेत्र से विजयी हुए थे। बबली भी खट्टर सरकार में मंत्री थे।
सिंह कैथल में गुहला-चिका निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं, जबकि काला कुरूक्षेत्र के शाहाबाद से विधानसभा पहुंचे थे। जेजेपी के दो विधायक राम निवास सुर्जखेड़ा और जोगी राम सिहाग अयोग्यता के आरोपों का सामना कर रहे हैं।
(For more news apart from Haryana Assembly Elections 2024 Jannayak Janata Party Four MLAs left the party News in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)