जींद जिले में खरडवाल गांव के निकट रजवाहा पुल पर तेजरफ्तार एक मोटरसाइकिल ने दूसरी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे एक युवक की मौत हो गई।
जींद (हरियाणा) : जींद जिले में खरडवाल गांव के निकट रजवाहा पुल पर तेजरफ्तार एक मोटरसाइकिल ने दूसरी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे एक युवक की मौत हो गई। गांव के राममेहर ने पुलिस से शिकायत की कि उसका चचेरा भाई परमजीत (22) मोटरसाइकिल से खेत पर जा रहा था और जब वह रजवाहा पुल पर पहुंचा तो नरवाना की तरफ से आ रहे तेजरफ्तार एक दूसरी मोटरसाइकिल ने परमजीत की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
राममेहर के अनुसार इस हादसे में परमजीत गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि दूसरा मोटरसाइकिल वाला अपना दोपहिया वाहन मौके पर छोड़ कर फरार हो गया। उसके अनुसार परमजीत को सामान्य अस्पताल नरवाना लाए जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सदर थाना नरवाना पुलिस ने राममेहर की शिकायत पर फरार दूसरे मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।