किसान आंदोलन के कारण बॉर्डर बंद होने से यह किराया 800 रुपये तक पहुंच गया है.
Farmers Protest 2024, Auto fare from Ambala to Chandigarh is Rs 800 News In Hindi: किसान आंदोलन-2.0 के कारण चंडीगढ़ से दिल्ली तक का सफर मुश्किल होने के साथ-साथ महंगा भी हो गया है। इस बीच हरियाणा से चंडीगढ़ आने वाले यात्रियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
इन दिनों अंबाला से चंडीगढ़ तक ऑटो का किराया काफी बढ़ गया है। आम दिनों में यह किराया करीब 150 रुपये होता है, जबकि किसान आंदोलन के कारण बॉर्डर बंद होने से यह किराया 800 रुपये तक पहुंच गया है. इस बारे में बात करते हुए एक यात्री मनोज कुमार ने कहा कि उन्हें अंबाला से चंडीगढ़ तक ऑटो का किराया 800 रुपये देना पड़ा, जो सामान्य किराये से कहीं ज्यादा है.
दरअसल, किसानों के दिल्ली कूच को रोकने के लिए पंजाब-हरियाणा की सीमाएं बंद कर दी गई हैं. इसके चलते चंडीगढ़ और दिल्ली के बीच वॉल्वो बसें भी बंद हैं। नियमित बसें चल रही हैं, लेकिन उनका कोई शेड्यूल नहीं है। इससे यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि वहीं चंडीगढ़ से दिल्ली जाने के फ्लाइटों के दाम भी कई गुणा बढ़ा दिए गए है. आम दिनों में जहां चंडीगढ़ से दिल्ली का किराया 2500 से 3000 रुपये के बीच होता है वहीं यह किराया 17000 से 20000 तक पहुंच गया है. मंगलवार दोपहर को विस्तारा एयरलाइंस का चंडीगढ़-दिल्ली बिजनेस क्लास का किराया 37,496 रुपये आ रहा है. जबकि आम दिनों में बिजनेस क्लास का किराया 12 हजार रुपये से शुरू होता है. वहीं ट्रेने पूरी तरह भरी हुई है.
गौरतलब है कि किसान अपने विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली कूच पर है. वहीं यह आंदोलन आम लोगों के लिए परेशानी बनती जा रहा है.
(For more news apart fromFarmers Protest 2024, Ambala to Chandigarh Auto Fare Price News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)