कांग्रेस की और से जल्द ही नए उम्मीदवारों की घोषणा हो सकती है।
Congress CWC meeting news in hindi: कांग्रेस ने 19 अप्रैल से शुरू होने वाले सात चरण के लोकसभा चुनाव के लिए अब तक 82 उम्मीदवारों की घोषणा की है। जिसके बाद आज हुई CWC की बैठक पर कांग्रेस ने आज एक बार फिर चर्चा की। वहीं इस दौरान जल्द ही कांग्रेस की और से जल्द ही नए उम्मीदवारों की घोषणा हो सकती है।
इसको लेकर दिल्ली में पत्रकारों को जवाब देते हुए कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि, "आज हमारी कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर चर्चा हुई। सारे काम पूरे होने के बाद हम घोषणा पत्र जारी करेंगे। समाज के सभी वर्ग भाजपा से थक चुके हैं। हम इस पर काम करेंगे" सभी वर्गों का विकास...भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान जिन 5 न्याय की चर्चा हुई थी, उन्हें घोषणापत्र में शामिल किया गया है। '
#WATCH | Delhi: On CWC meeting today, Congress MP Deepender Hooda says, "Today, we had discussions regarding the Congress manifesto. We will release the manifesto once all the work is completed. All sections of society are tired of the BJP. We will work on the development of all… pic.twitter.com/lKu9VyJqs4
— ANI (@ANI) March 19, 2024
खैर अब देखना अहम होगा की कांग्रेस बची हुई सीटों पर कब तक घोषणा करेगी। वहीं इसमें कई प्रदेशों के उम्मीदवार होंगे।
(For more news apart from Congress CWC meeting, discussion regarding Congress manifesto news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)