![Youth burst crackers from a moving car in Gurugram, questions raised on police after video surfaced Youth burst crackers from a moving car in Gurugram, questions raised on police after video surfaced](/cover/prev/jk2q8vfu40el18lh6pktios9j3-20231019114219.Medi.jpeg)
कार का दरवाजा खोलकर लटका युवक पटाखे जला रहा है।
गुरुग्राम ; हरियाणा के गुरुग्राम के डीएलएफ क्षेत्र में चलती कार के ऊपर रखकर पटाखे फोड़े जा रहे हैं। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। यह कार काफिले के साथ चल रही है। इसका वीडियो सामने आने के बाद गुरुग्राम में पुलिस को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कार के ऊपर रखे पटाखे लगातार फूट रहे हैं। कार का दरवाजा खोलकर लटका युवक पटाखे जला रहा है। पीछे चल रही दूसरी कार में बैठे कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया। वहीं वीडियो में यह भी दिख रहा है कि जिस गाड़ी से पटाखे फोड़े जा रहे हैं, उसमें नंबर प्लेट भी नहीं लगाई गई है
यह वीडियो गुरुग्राम की गोल्फ कोर्स रोड का बताया जा रहा है। हालांकि, यह वीडियो कब का है, इसके बारे में पता नहीं चल सका है।
वीडियो में यह भी दिख रहा है कि जिस गाड़ी से पटाखे फोड़े जा रहे हैं, उस पर पुलिस वाली लाल-नीली बत्ती भी लगाई गई है। हालांकि, पुलिस की तरफ से अभी इस वीडियो को लेकर कोई बयान नहीं आया है।