हरियाणा में 25 मई को मतदान होना है। ऐसे मिली जानकारी के मुताबिक प्रचार अभियान के आखिरी दिनों में राहुल मतदाताओं को रिझाने का प्रयास करेंगे।
Haryana News in Hindi: हरियाणा में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा के साथ सभी विपक्षी दलों ने लोगों के बीच पहुंचना शुरू कर दिया। जहां इसको लेकर सभी पार्टियां प्रचार प्रसार करने में जूटी हुई है। वहीं पार्टी के बड़े नेते लोगों के बीच पहुंचकर अपनी अपनी पार्टी के लिए वोट की अपील कर रहे है।
गौर हो कि बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी हरियाणा के दौरे पर पहुंचे थे। जहां उन्होंने हरियाणा में पहुंचकर लोगों से समर्थन मांगा।
वहीं प्रधानमंत्री मोदी के हरियाणा दौरे के बाद अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी अपनी पार्टी के प्रचार अभियान को गति प्रदान करने के लिए हरियाणा पहुंच रहे है। जिसको लेकर कांग्रेस ने तैयारी तेज कर दी है।
बता दें कि हरियाणा में 25 मई को मतदान होना है। ऐसे मिली जानकारी के मुताबिक प्रचार अभियान के आखिरी दिनों में राहुल मतदाताओं की कांग्रेस के पक्ष में रिझाने का प्रयास करेंगे। राहुल गांधी 22 मई को हरियाणा के कई जिलों में पहुंच कर लोगों को कांग्रेस के लिए वोट की अपील करेंगे। ऐसे में इस दौरान प्रदेश कांग्रेस भी उनके साथ एकजूट नजर आएगी।
सामने आई जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी 22 मई को पहले चरखी दादरी, फिर सोनीपत व उसके बाद पंचकूला के इन्द्रधनुष स्टेडियम में संविधान सम्मान सम्मेलन को संबोधित करेंगे। वहीं लोगों से कांग्रेस के समर्थन में वोट की अपील भी करेंगे। वहीं इस दौरान 22 मई को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी यमुनानगर जिले में रैली कर जनता से कांग्रेस के पक्ष में वोट की अपील करेंगे।
(For more news apart from Big rallies of Congress tomorrow in Haryana news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)