माना जा रहा है कि 2024 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में खेल के दंगल में विरोधियों को धूल चटाने वाले है!
Haryana Assembly Election News In Hindi:हरियाणा के विधानसभा चुनाव इस बार कई मायनों में अहम हो सकते है। वहीं इन चुनावों में कई खिलाड़ियों के मैदान में उतर कर राजनीति करने की बात काफी चर्चाओं में है। ऐसे में मीडिया की माने को प्रदेश के चुनावों में इस बार कई उम्मीदवारों की तौर पर राजनीति के मैदान में कई खिलाड़ी भी होंगे। जो प्रदेश में अपने खेल के दम पर प्रदेश की राजनीति में अपना नया सफर तय करेंगे।
माना जा रहा है कि 2024 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में खेल के दंगल में विरोधियों को धूल चटाने वाले हरियाणा के छह से अधिक खिलाड़ी इस बार विधानसभा चुनाव की सियासी पिच पर दम दिखा सकते हैं। ओलंपियन बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और पहलवान साक्षी मलिक पर कांग्रेस की नजर है। बजरंग पूनिया झज्जर से ताल्लुक रखते हैं और विनेश फोगाट बाढड़ा हलके की रहने वाली हैं। खुद सांसद दीपेंद्र हुड्डा लंबे समय से दोनों ही खिलाड़ियों खिला के संपर्क में हैं। पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पहले ही विनेश फोगाट को राज्यसभा में भेजने को लेकर बयान दे चुके हैं।
पिछले चुनाव में भाजपा के टिकट पर तीन ओलंपियन खिलाड़ियों ने किस्मत आजमाई थी। ये एक बार फिर से टिकट के लिए दावा ठोक रहे हैं। ओलंपियन योगेश्वर दत्त 2019 में बरोदा से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। बरोदा उपचुनाव में भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसी प्रकार ओलंपियन खिलाड़ी बबीता फोगाट ने चरखी दादरी से भाजपा के टिकट पर विधानसभा 2019 का चुनाव लड़ा था, लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी सोमबीर सांगवान ने उनको हरा दिया था।
हॉकी के पूर्व पूर्व कप्तान संदीप सिंह भाजपा के टिकट पर पिहोवा से विधायक चुने गए और मनोहर लाल सरकार में मंत्री भी बने। ये तीनों ही खिलाड़ी फिर से अपने-अपने हलकों में सक्रिय हैं और टिकट के दावेदार हो सकते हैं।
जूनियर कोच भी मांग रही टिकट
वहीं मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली जूनियर कोच ने कांग्रेस से पिहोवा विधानसभा सीट से टिकट मांगा है। वह संदीप सिंह के खिलाफ विधानसभा चुनाव में ताल ठोकना चाह रही हैं।
(For more news apart from Many players can try their luck in the election arena of Haryana Assembly news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)