दोनों नोएडा से कैश लेकर आ रहे थे। पुलिस के सामने दावा किया गया कि ये 50 लाख रुपये प्लॉट की रजिस्ट्री के हैं।
Haryana News In Hindi: हरियाणा के सोनीपत में गोहाना रोड पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस और एसएसटी टीम ने गाड़ी से 50 लाख रुपये बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि जींद से बीजेपी प्रत्याशी कृष्ण मिढ़ा का ड्राइवर हैप्पी और उसका करीबी कालू काली कार में सवार थे।
दोनों नोएडा से कैश लेकर आ रहे थे। पुलिस के सामने दावा किया गया कि ये 50 लाख रुपये प्लॉट की रजिस्ट्री के हैं। वे रकम के बारे में पुलिस को कोई ठोस जानकारी नहीं दे सके, जिसके बाद पुलिस ने रकम जब्त कर ली।
बता दें कि हरियाणा में चुनाव आचार संहिता के चलते कई जगहों पर नाकेबंदी की गई है। इसी बीच सोनीपत में एसएसटी टीम ने गोहाना रोड बाईपास से एक गाड़ी की चेकिंग की, एसएसटी ड्यूटी मजिस्ट्रेट दिलबाग सिंह और सिटी थाने के एएसआई बिजेंद्र ने एक गाड़ी को रोका और बैग की जांच की।
इस पर पुलिस को संदेह हुआ और बैग खोलने पर नकदी बरामद हुई। 50 लाख रुपये के बंडल मिले।
कार सवार युवक ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के नोएडा से प्लॉट की रजिस्ट्री कराने के लिए पैसे लेकर आया है। हालांकि जब एसएसटी ने उससे दस्तावेज दिखाने को कहा तो वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका। पुलिस ने पूरी रकम जब्त करने के बाद मामले की सूचना आयकर विभाग को भी दी।
(For more news apart from Rs 50 lakh recovered from BJP MLA's driver and close aide during blockade news in hindi, stay tuned to Hindi Rozana Spokesman)