डिप्टी सीएम और जननायक जनता पार्टी के फाउंडर दुष्यंत चौटाला ने खुद इसकी जानकारी X, जिसे पहले 'ट्विटर' के नाम से जाना जाता था, पर शेयर की है.
Dushyant Chautala blessed with baby girl on Ram Mandir Pran Pratishtha day: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पिता बन चुके है. उनकी पत्नी ने एक प्यारी सी बच्ची को जन्म दिया है. खास बात यह है कि उनके घर यह लक्ष्मी सोमवार को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन आई. डिप्टी सीएम और जननायक जनता पार्टी के फाउंडर दुष्यंत चौटाला ने खुद इसकी जानकारी X, जिसे पहले 'ट्विटर' के नाम से जाना जाता था, पर शेयर की है.
चौटाला ने पिता बनने की अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा,- रामलला के नवीन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के इस शुभ दिन पर हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे यहां बेटी का जन्म हुआ है। जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। आपका प्यार और आशीर्वाद हमारे लिए बहुत मायने रखता है।
On this Auspicious Day of Rama Lalla Pran Pratishtha!
— Dushyant Chautala (@Dchautala) January 22, 2024
We're delighted to share that my wife, Meghna and Me, have been blessed with a precious daughter into our lives! Both mother and baby are healthy.
Your love and blessings mean the world to us.
बता दें कि चौटाला ने साल 2017 में आईजी ऑफिसर परमजीत सिंह अहलावत की बेटी मेघना अहलावत से शादी की थी. दोनों की यह पहली संतान है.
गौरतलब है कि कई गर्भवती महिलाओं ने रामलला के प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन ही मां बनना चाहती थी, इसके लिए उन्होंने डॉक्टरों से गुहार भी लगाई थी वो उनकी डिलीवरी रामलला के प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन ही कराए. वहीं डिप्टी सीएम के घर इस ऐतिहासिक दिन पर बेटी का जन्म लेना काफी शुभ माना जा रहा है.
(For more news apart from Dushyant Chautala blessed with baby girl on Ram Mandir Pran Pratishtha day, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)