Haryana News: नायब संभालेंगे गृह, राजस्व और आबकारी सहित 13 महकमे, जेपी दलाल नए वित्त मंत्री

खबरे |

खबरे |

Haryana News: नायब संभालेंगे गृह, राजस्व और आबकारी सहित 13 महकमे, जेपी दलाल नए वित्त मंत्री
Published : Mar 23, 2024, 11:35 am IST
Updated : Mar 23, 2024, 11:35 am IST
SHARE ARTICLE
Chief Minister Saini allocated departments Naib will handle 13 departments JP Dalal is the new Finance Minister
Chief Minister Saini allocated departments Naib will handle 13 departments JP Dalal is the new Finance Minister

राज्यमंत्री सीमा त्रिखा को स्कूल शिक्षा और उच्च शिक्षा का (स्वतंत्र प्रभार) दिया गया है।

Haryana News: हरियाणा में नई सरकार बनने के 11 दिन बाद आखिर शुक्रवार देर रात मंत्रियों में विभागों का बंटवारा हो गया। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गृह, राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग तथा आबकारी और कराधान विभाग सहित 13 महकमे अपने पास रखे हैं। मनोहर सरकार में कृषि और पशु पालन मंत्री रहे जेपी दलाल नए वित्त मंत्री होंगे। मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली पिछली सरकार में गृह विभाग अनिल विज के पास था, जिन्हें सैनी के नेतृत्व वाली मंत्रिपरिषद में जगह नहीं मिली है।

कैबिनेट मंत्रियों मूलचंद शर्मा, कंवरपाल गुर्जर, डा. बनकरी लाल और डा. कमल गुप्ता को नदां सरकार में और पावरफुल किया गया है, जबकि बिजली और जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला के विभागों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 

मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू के बदले तेवर, भारत से की कर्ज में रियायत की मांग, बोले- हमेशा करीबी सहयोगी..

राज्यमंत्री सीमा त्रिखा को स्कूल शिक्षा और उच्च शिक्षा का (स्वतंत्र प्रभार) दिया गया है। सुभाष सुधा शहरी स्थानीय निकाय और सभी के लिए आवास संभालेंगे। अन्य राज्य मंत्रियों महिपाल डांडा, असीम गोयल, अभय यादव, विशंभर वाल्मीकि और संजय सिंह को भी अहम विभाग सौंपे गए हैं। 

मुख्यमंत्री नायन सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल एक दिन पहले ही विभागों के बंटवारे को लेकर आलाकमान की मुहर लगवा चुके थे। शुक्रवार को सभी मंत्रियों का पोर्टफोलियो जारी कर दिया । कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह श्रीटाला की छोड़कर सभी कैबिनेट मंत्रियों के विभागों में बदलाव किया गया है। कंवर पाल गुर्जर को कृषि एवं किसान कल्याण, पशुपालन एवं डेयरी और मत्स्य पालन विभाग दिया गया है, जो पहले जेपी दलाल के पास थे। इसके अलावा वह संसदीय मामले, आतिथ्य सत्कार और विरासत एवं पर्यटन भी संभालेंगे. मूलचंद शर्मा को उद्योग वाणिक्य, श्रम, खाद्य नागरिक इसमें निह आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले तथ्था हैव विभाग की जिम्मेदाई दी गई है। मनोहर सरकार में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के पास रहे राजस्व और आपदा प्रबंधन तथा आबाकारी

 एवं कराधान विभाग को मुख्यमंत्री नायब सैनी ने खुद अपने पास रखा है, जबकि उद्योग और वाणिज्य तथा खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग मूलचंद शर्मा को सौंपे गए हैं। दुष्यंत के पास रहे लोक निर्माण (बीएंडआर) को डा. बनवारी लाल तथा नागरिक उड्‌डयन को डा. कमल गुप्ता संभालेंगे। महिला कोच के यौन शोषण के आरोप के बाद जिस खेल विभाग को संदीप से लेकर तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रख लिया था. उसकी कमान अब राज्यमंत्री संजय सिंह को सौंपी है। अनिल विज के गृह विभाग को सीएम ने अपने पास रखा है. जबकि स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान और आयुष की जिम्मेदारी कमल गुप्ता को मिली है।

मुख्यमंत्री के पास सर्वाधिक महकमे

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनीः गृह, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, आबकारी एवं कराधान, युवा सशक्तीकरण एवं उद्यमिता, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति, विदेशी सहयोग, न्याय प्रशासन, खान एवं भूविज्ञान, सामान्य प्रशासन, सीआइडी, कार्मिक एवं प्रशिक्षण, राजभवन मामले, विधि एवं विधायी, इनके अलावा ई अन्य विभाग जो किसी अन्य मंत्री को आवंटित न हो।

कैबिनेट मंत्री
-कंवर पाल: कृषि एवं किसान कल्याण, पशुपालन एवं डेयरी, मत्स्य पालन, संसदीय मामले, आतिथ्य सत्कार, विरासत एवं पर्यटन।
-मूलचंद शर्मा: उद्योग एवं वाणिज्य, श्रम, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, चुनाव।
- रणजीत सिंहः बिजली, जेल।
-जय प्रकाश दलालः वित्त विभाग,
-योजना, नगर एवं ग्राम नियोजन एवं शहरी संपदा, अभिलेखागार।
-डा. बनवारी लालः पब्लिक हेल्य पीडब्ल्यूडी (भवन एवं सड़कें)

(For more news apart from Chief Minister Saini allocated departments Naib will handle 13 departments JP Dalal is the new Finance Minister, stay tuned to Rozana Spokesman)

SHARE ARTICLE
Advertisement

 

सरदारों को शक के आधार पर बसों से उतारकर की जा रही है चेकिंग| Kisan Protest Chandigarh Mohali

05 Mar 2025 5:37 PM

Uttarakhand में सिखों की पिटाई मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, पार्किंग को लेकर हुआ था विवाद...

04 Mar 2025 5:40 PM

नशेड़ी बेटे से दुखी होकर बेबस पिता ने अपने ही बेटे को किया पुलिस के हवाले

04 Mar 2025 5:39 PM

महिलाओं की तरह पुरुषों के लिए भी होना चाहिए Men Commission| |Podcast With Punjab Women Commission Raj Lali Gill

03 Mar 2025 6:00 PM

Bathinda Punjab Police के LIVE बुलडोजर ऑपरेशन से लोग खुश! Bulldozer Action Against Smugglers

03 Mar 2025 5:58 PM

मादक पदार्थों के तस्कर उत्पात मचा रहे ! घर-घर जाकर पंजाब पुलिस कर रही कार्रवाई, CASO Operation

01 Mar 2025 5:38 PM