जनसभा के दौरान अनिल विज ने इसे साफ तौर पर कांग्रेस की गुंडागर्दी बताया
Haryana News In Hindi:हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज जब अंबाला छावनी के गरनाला गांव में प्रचार करने पहुंचे तो वहां किसानों ने उनका जमकर विरोध किया। ग्रामीणों और विज समर्थकों की किसानों से जमकर नोकझोंक हुई। इस बीच विज का रास्ता रोकने की पूरी कोशिश की गई। इस दौरान विज ने कहा कि कांग्रेस हार गई है,इसलिए वह भेष बदलकर गुंडागर्दी कर रही है।
दरअसल, हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज अंबाला छावनी विधानसभा के गांव गरनाला में जनसभा करने पहुंचे। जहां किसानों ने एकत्रित होकर विज के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस बीच अनिल विज का रास्ता रोकने की पूरी कोशिश की गई। यहां तक कि विज के काफिले के आगे ट्रैक्टर भी लगाए गए थे। जहां एक तरफ किसान खड़े थे तो वहीं दूसरी तरफ गांव के लोग और विज समर्थक भी खड़े थे। समर्थक नारे लगाते हुए विज का हौसला बढ़ाते दिखे।
जनसभा के दौरान अनिल विज ने इसे साफ तौर पर कांग्रेस की गुंडागर्दी बताया और कहा कि कांग्रेस हार गई है। इसलिए छुपकर गुंडागर्दी की जा रही है। अनिल विज ने कहा कि ये सभी कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं और कांग्रेस की गुंडागर्दी का इतिहास नया नहीं है। उन्होंने पहले कितनी गुंडागर्दी और हत्याएं की हैं?
(For more news apart from Farmers protest against Anil Vij in Ambala Cantonment news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)