11 दिनों से बंद दिल्ली के टिकरी बॉर्डर और सिंघु बॉर्डर को भी अस्थायी तौर पर खोल दिया गया है।
Farmer protest 13th day: हरियाणा में किसानों के विरोध प्रदर्शन का आज रविवार 25 फरवरी को 13वां दिन है। पंजाब के किसान शंभू और खनोरी बॉर्डर पर अपनी जायज मांगों को लेकर अड़े हुए हैं। उन्होंने दिल्ली की ओर मार्च करने का फैसला 29 फरवरी तक टाल दिया है। किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, वे घर वापस नहीं जाएंगे।
आज शंभू और खनोरी बॉर्डर पर किसान विश्व व्यापार संगठन का सम्मेलन करेंगे। इसके जरिए देशभर के किसानों को जागरूक करने की योजना बनाई गई है। इस दौरान कई विशेषज्ञों के इस सम्मेलन के पहुंचने की उम्मीद है। वहीं इस बीच हरियाणा वासियों को बड़ी राहत मिली है। इस दौरान हरियाणा के 7 जिलों में मोबाइल इंटरनेट पर लगा प्रतिबंध हटा दिया गया है। गौर हो की 11 फरवरी सुबह 6 बजे से अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा में इंटरनेट बंद कर दिया गया था,जिसके चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
इसके अलावा किसानों के दिल्ली की ओर मार्च को देखते हुए 11 दिनों से बंद दिल्ली के टिकरी बॉर्डर और सिंघु बॉर्डर को भी अस्थायी तौर पर खोल दिया गया है। दिल्ली पुलिस की ओर से टिकरी बॉर्डर पर रखे गए कंटेनर और पत्थर हटा दिए गए। हालांकि शुरुआत में एक तरफ की सड़क खोली गई है। इसके अलावा झाडोदा बॉर्डर पर भी साइड मूवमेंट शुरू हो गया है। इससे दिल्ली आने-जाने वाले लोगों को राहत मिली है।
गौर हो की जहां किसानों में अभी सरकार के प्रति रोष बना हुआ है। वहीं आने वाले दिनों में सरकार इस मसले का कैसे हल निकालेगी ये देखने वाली बात होगी।
(For more news apart from Delhi border: Farmer protest 13th day: Internet ban lifted in 7 districts of Haryana News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)